सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन के लिए पहुंची बीएसपी प्रमुख मायावती, 'बताया कुशल प्रशासक'
Advertisement
trendingNow1559806

सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन के लिए पहुंची बीएसपी प्रमुख मायावती, 'बताया कुशल प्रशासक'

बुधवार को सुबह करीब 11 बजे तक पार्थिव शरीर यहीं रखा जाएगा. सुषमा के चाहने वाले यहां आकर उनका अंतिम दर्शन कर सकते हैं. धवनदीप बिल्डिंग जंतर-मंतर रोड पर स्थित है.

फोटो ANI

नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma swaraj) का मंगलवार रात एम्स में निधन हो गया. वह 67 साल की थीं. सुषमा को दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था, लेकिन कुछ ही देर बार उनका निधन हो गया. सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए धवन दीप बिल्डिंग स्थित उनके घर पर रखा गया है.अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर नेताओं का तांता लगा हुआ है.   बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शनों के लिए उनके घर पहुंची.

मायावती ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, 'सुषमा जी के जाने से मुझे व्यक्तिगत रूप से बहुत दुख हुआ है. वह एक सक्षम राजनेता, प्रशासक और बहुत बेहतरीन वक्ता थीं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि शोक संतृप्त परिवार इस दुख को सहन करने की शक्ति दें. '

बता दें कि मंगलवार को सुषमा स्वराज ने अपने अंतिम ट्वीट में कश्मीर पर सरकार के कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी. उन्होंने कहा था कि वह इस दिन का पूरे जीवनभर इंतजार कर रही थीं. सुषमा ने पिछला लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था. 

पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करना चाहते हैं तो ये है पूरा कार्यक्रम-
- बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि रात करीब 12 बजे सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को एम्स से उनके निजी आवास धवन द्वीप ब्लीडिंग पर ले जाया गया. बुधवार को सुबह करीब 11 बजे तक पार्थिव शरीर यहीं रखा जाएगा. सुषमा के चाहने वाले यहां आकर उनका अंतिम दर्शन कर सकते हैं. धवन द्वीप ब्लिडिंग जंतर-मंतर रोड पर स्थित है.

- बुधवार दिन में करीब 12 बजे सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय ले जाया जाएगा. यहां सुषमा को चाहने वाले बिना किसी रोक-टोक के अंतिम दर्शन कर पाएंगे.

- दोपहर में तीन बजे के बाद पार्थिव शरीर को लोधी रोड स्थित विद्युत शवदाव गृह ले जाया जाएगा. यहीं उनका अंतिम संस्कार होगा. नड्डा ने बताया कि यहां भी आम लोगों को सुषमा के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन का मौका मिलेगा.

- पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news