बसपा नेता ने सपा विधायक की बेटी से कर दी बेटे की शादी, नाराज मायावती ने पिता को पार्टी से किया निष्कासित
Advertisement
trendingNow12546404

बसपा नेता ने सपा विधायक की बेटी से कर दी बेटे की शादी, नाराज मायावती ने पिता को पार्टी से किया निष्कासित

Mayawati expels BSP leader from party for son marriage: यूपी में बसपा पार्टी की सुप्रीमो मायावती एक बार फिर चर्चा में हैं. मायावती ने इस बार ऐसा काम किया है, जिसके बाद हर कोई इस घटन की चर्चा कर रहा है. मायावती ने अपने ही पार्टी के सबसे पुराने और दिग्गज नेता को पार्टी से बाहर कर दिया है. उसकी जो वजह है, आप सब जानकर हैरान हो जाएंगे. जानें पूरा मामला.

बसपा नेता ने सपा विधायक की बेटी से कर दी बेटे की शादी, नाराज मायावती ने पिता को पार्टी से किया निष्कासित

Mayawati expels BSP leader Surendra Sagar: बहुजन समाज पार्टी नेता सुरेंद्र सागर को पार्टी से निकाल दिया गया है. सुरेंद्र सागर का गुनाह बस इतना है कि उन्होंने अपने बेटे की शादी सपा नेता की बेटी से किया है. यह सुनकर आप सोच रहे होंगे कि यह किसी नेता का कैसा गुनाह है. लेकिन यह सच है. बहुजन समाज पार्टी नेता सुरेंद्र सागर उनके बेटे की शादी समाजवादी पार्टी के विधायक की बेटी से करने के कारण पार्टी से निकाल दिया गया है. मायावती ने इस शादी को पार्टी विरोधी गतिविधि माना है. सुरेंद्र सागर का कहना है कि उन्होंने कोई गलती नहीं की है और हमेशा पार्टी को मजबूत करने का काम किया है.

पांच बार जिलाध्यक्ष और दर्जा राज्य मंत्री रहे सुरेंद्र सागर को भी पार्टी से बाहर का रास्ता जैसे ही खबर सामने आई, यह खबर पूरी तरह फैल गई. हर कोई चर्चा करने लगा, आखिर ये कैसा गुनाह है.

जानें बीएसपी नेता ने क्या कहा?
पार्टी से क्यों निकाला गया, इस बारे में उनका कहना है कि हमने कोई अनुशासनहीनता नहीं की है और न ही पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं. हमेशा पार्टी को मजबूत बनाने का काम किया है. हमारा कसूर सिर्फ इतना है कि हमने अपने बड़े बेटे अंकुर सागर की शादी समाजवादी पार्टी के आंबेडकर नगर के सपा विधायक त्रिभुवन दत्त की बेटी से की है. वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव भी हैं और सांसद भी रहे हैं.

27 नवंबर को थी बेटे की शादी
पूर्व मंत्री सुरेंद्र सागर का कहना है कि उनके बेटे की शादी 27 नवंबर को थी. वह बारात लेकर सपा विधायक के घर अंबेडकर नगर 27 नवंबर को गए थे. इस शादी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी आए थे. उन्होंने वर-वधु को आशीर्वाद भी दिया था. अखिलेश यादव के साथ उनकी फोटो सोशल मीडिया पर डाली गई थी. फोटो वायरल हुई तो इसकी जानकारी बसपा प्रमुख मायावती को भी लगी. इस पर मायावती ने आपत्ति जताई और पार्टी से निष्कासित कर दिया.

बेटी के पिता सपा के सीनियर नेता हैं
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा दोनों एक-दूसरे की कट्टर विरोधी पार्टियां हैं. बसपा नेता ने जिस सपा विधायक की बेटी से बेटे की शादी की उनका काफी रसूख है. त्रिभुवत दत्त आलापुर विधानसभा से वर्तमान समय में विधायक हैं और अंबेडकर नगर के सांसद भी रह चुके हैं। वह सपा के राष्ट्रीय सचिव भी हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news