भारत के इस शहर में तैयार होंगे बुलेट ट्रेन के कोच, जानिए अंदर से कैसी दिखेगी ये ट्रेन
Advertisement

भारत के इस शहर में तैयार होंगे बुलेट ट्रेन के कोच, जानिए अंदर से कैसी दिखेगी ये ट्रेन

बुलेट ट्रेन के कोच का निर्माण जल्द ही भारत में होगा. जापान और भारत की कंपनियां साथ मिलकर इसके कोच तैयार करेगी.

फाइल फोटो

समीर दीक्षित. नई दिल्ली: भारत में बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारियां जोरों से चल रही है और इस दिशा में रेल मंत्रालय ने एक और बड़ा कदम उठाया है. बुलेट ट्रेन के कोच का निर्माण जल्द ही भारत में होगा. जापान और भारत की कंपनियां साथ मिलकर इसके कोच तैयार करेगी.

  1. एक बुलेट ट्रेन में कुल मिलाकर 10 डिब्बे होंगे.
  2. बीमार लोगों के लिए एक अगल रूम होगा.
  3. ट्रेन में फ्रीज़र, हॉटकेस की सुविधा मौजूद रहेंगी.

सूत्रों के मुताबिक जापान की कावासाकी और भारत हैवी इलेक्ट्रिक्लस लिमिटेड (BHEL) मिलकर बुलेट ट्रेन के कोच बनाएगी. साल 2025 तक कोच फैक्ट्री निर्माण का काम पूरा हो जाएगा. सूत्रों के मुताबिक नागपुर में कोच निर्माण के लिए फैक्ट्री लगाई जाएगी. इस साल के अंत तक कावासाकी और भेल दोनों के बीच समझौता हो जाएगा. 

बुलेट ट्रेन के कोच या हाई स्पीड कोच के निर्माण के जरिए सरकार देश के दूसरे अहम रुट्स पर भी हाई स्पीड ट्रेन दौड़ाने के सपने को हकीकत में तब्दील कर सकती है. इस फैसले से पहले कावासाकी देश में मेट्रो के कोच निर्माण में अपनी तकनीक के जरिए सहयोग देती आ रही है. 

मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली इस बुलेट ट्रेन पर ज्यादातर एलिवेटेड रास्ते होंगे. थाणे और विरार के बीच 21 किलोमीटर का हिस्सा अंडरग्रांउड होगा, जिसमें से सात किलोमीटर तक ये ट्रेन समुद्र के अंदर से जाएगी. 

बुलेट ट्रेन की 10 खास बातें:

1. एक बुलेट ट्रेन में कुल मिलाकर 10 डिब्बे होंगे.
2. ट्रेन में 55 सीटें बिजनेस क्लास के लिए होगी. जबकि स्टैंडर्ड क्लास में 695 सीटें रहेगी.
3. पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग वॉशरूम की सुविधा होगी.
4. छोटे बच्चों को फीडिंग करने के लिए एक खास रूम होगा. 
5. यात्रियों को समान रखने के लिए अलग से जगह दी जाएगी. 
6. बीमार लोगों के लिए एक अगल रूम होगा.
7. बच्चों के लिए चेंजिंग रुम की सुविधा होगी, जहां उनके लिए खास टॉयलेट सीट्स और हाथ धोने के लिए कम ऊंचाई के सिंक लगाए जाएंगे. 
8. व्हीलचेयर पर बैठने वाले पैसेंजर के लिए ज्यादा जगह वाले खास टॉयलेट बनाए जाएंगे. 
9. ट्रेन में फ्रीज़र, हॉटकेस की सुविधा मौजूद रहेंगी. इसके अलावा टी और कॉफी मेकर की सुविधाएं भी दी जाएगी.
10. हर कोच में LCD स्क्रीन्स होंगी जिस पर मौजूदा स्टेशन और अगले स्टेशन की जानकारी दी जाएगी.

Trending news