नेपाल के रोल्पा और नई दिल्ली के बीच बस सेवा शुरू
Advertisement

नेपाल के रोल्पा और नई दिल्ली के बीच बस सेवा शुरू

नेपाल के रोल्पा जिले और भारत की राजधानी नई दिल्ली के बीच सीधी बस सेवा सोमवार से शुरू हो गई. यह बस सेवा सप्ताह में एक बार उपलब्ध होगी. हिमालयन टाइम्स की खबर के मुताबिक, दिल्ली जाने वाली बस रोल्पा में लिवांग, प्युठान, भालुवांग और नेपालगंज से गुजरेगी.

काठमांडो : नेपाल के रोल्पा जिले और भारत की राजधानी नई दिल्ली के बीच सीधी बस सेवा सोमवार से शुरू हो गई. यह बस सेवा सप्ताह में एक बार उपलब्ध होगी. हिमालयन टाइम्स की खबर के मुताबिक, दिल्ली जाने वाली बस रोल्पा में लिवांग, प्युठान, भालुवांग और नेपालगंज से गुजरेगी.

  1. नेपाल के रोल्पा जिले और नई दिल्ली के बीच सीधी बस सेवा.
  2. बस सेवा सप्ताह में एक बार उपलब्ध होगी.
  3. रोल्पा परिवहन प्राइवेट लिमिटेड ने यह सेवा शुरू की है.

खबर के अनुसार, बस हर बुधवार को काठमांडो से करीब 280 किलोमीटर पश्चिम में स्थित लिवांग से रवाना होगी. वापसी में बस हर शुक्रवार को नई दिल्ली से रवाना होगी. खबर में कहा गया है कि रोल्पा परिवहन प्राइवेट लिमिटेड ने यह सेवा शुरू की है. खबर के मुताबिक, कपंनी ने जिले में पहली बार बस सेवा के लिए ऑनलाइन टिकट देना भी शुरू किया है.

Trending news