चुनाव 2019 : गुजरात की जामनगर ग्रामीण विधानसभा सीट पर 23 अप्रैल को उपचुनाव
Advertisement
trendingNow1506800

चुनाव 2019 : गुजरात की जामनगर ग्रामीण विधानसभा सीट पर 23 अप्रैल को उपचुनाव

जामनगर (ग्रामीण) सीट से कांग्रेस के विधायक वल्लभ धारविया द्वारा पिछले दिनों विधानसभा सदस्यता से इस्तीफ़ा दिए जाने के कारण यह सीट रिक्त हुई थी. 

कांग्रेस विधायक के द्वारा इस्तीफा देने पर खाली हुई थी सीट. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने गुजरात की जामनगर (ग्रामीण) विधानसभा सीट पर उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. आयोग द्वारा शुक्रवार को घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, इस सीट पर 23 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के साथ ही मतदान होगा. उपचुनाव की अधिसूचना 28 मार्च को जारी होगी. 

जामनगर (ग्रामीण) सीट से कांग्रेस के विधायक वल्लभ धारविया द्वारा पिछले दिनों विधानसभा सदस्यता से इस्तीफ़ा दिए जाने के कारण यह सीट रिक्त हुई थी. 

ज्ञात हो कि है कि सात चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान गुजरात की 26 लोकसभा सीटों के लिए तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होगा. आयोग ने गुजरात की दो रिक्त विधानसभा सीटों, ध्रांगध्रा और माणावदर पर भी 23 अप्रैल को ही उपचुनाव कराने का फ़ैसला किया है. आयोग ने इन सीटों के लिए बृहस्पतिवार को उपचुनाव कार्यक्रम घोषित किया था.

इसके तहत उम्मीदवार चार अप्रैल तक नामांकन कर सकेंगे और नामांकन वापसी की अंतिम तारीख़ आठ अप्रैल है. नामांकन पत्रों की जाँच पाँच अप्रैल को होगी और 23 अप्रैल को मतदान के बाद 23 मई को वोटों की गिनती की जाएगी. 

आयोग के अनुसार, इन सीटों पर उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित किए जाने के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू मानी जाएगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news