Mission Oxygen: कोरोना संकट के बीच फिर वायु सेना ने संभाला मोर्चा, इस बार हो रही ऑक्सीजन की सप्लाई
Advertisement
trendingNow1888993

Mission Oxygen: कोरोना संकट के बीच फिर वायु सेना ने संभाला मोर्चा, इस बार हो रही ऑक्सीजन की सप्लाई

देश के कई हिस्सों में जारी ऑक्सीजन के संकट के बीच अब भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने मोर्चा संभाल लिया है. वायुसेना के विमान अलग-अलग हिस्सों में ऑक्सीजन के कंटेनर्स पहुंचा रहे हैं, ताकि सप्लाई के मिशन में तेजी लाने के साथ हालात संभाले जा सकें.

Mission Oxygen: कोरोना संकट के बीच फिर वायु सेना ने संभाला मोर्चा, इस बार हो रही ऑक्सीजन की सप्लाई

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है और नए मामले तेजी से बढ़ने के साथ-साथ मौत के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हो रही है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 (Covid-19) के सारे रिकॉर्ड टूट गए. बीते 24 घंटे के दौरान 3 लाख 32 हजार 503 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए वहीं 2256 की मौत हो गई. संकट की इस घड़ी से देश को बाहर निकालने के लिए भारतीय वायु सेना, सरकार और देश की जनता की मदद के लिए आगे आई है. 

  1. वायु सेना का मिशन ऑक्सीजन
  2. हालात संभालने के लिए फैसला
  3. बड़े कंटेनर्स से ऑक्सीजन आपूर्ति

एयरफोर्स का मिशन ऑक्सीजन

देश के कई हिस्सों में जारी ऑक्सीजन के संकट के बीच अब भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने मोर्चा संभाल लिया है. वायु सेना के विमान अलग-अलग हिस्सों में ऑक्सीजन के कंटेनर्स पहुंचा रहे हैं, ताकि सप्लाई के मिशन में तेजी लाने के साथ हालात संभाले जा सकें. इस सिलसिले में वायु सेना के C-17 और IL-76 विमानों ने देश भर में अपनी ऑक्सीजन सेवा की शुरुआत कर दी है. इस दौरान  देश भर के स्टेशनों पर बड़े ऑक्सीजन टैंकरों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है, ताकि ऑक्सीजन के वितरण में तेजी लाई जा सके.

ये भी पढे़ं- Coronavirus से बिगड़ते हालात पर मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे PM Modi, ले सकते हैं बड़े फैसले

देश भर में बहाल होगी आपूर्ति

LIVE TV
 

ऑपरेशन में देश की फोर्स ऑक्सीजन कंटेनर, सिलिंडर, जरूरी दवाओं, उपकरणों और स्वास्थ्यकर्मियों तक को भी एयरलिफ्ट कर रही है. गौरतलब है कि देश इस वक्त मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की जबर्दस्त कमी का सामना कर रहा है. देश के हर छोटे-बड़े शहर में हालात विकट हैं. 

इसी सिलसिले में भारतीय वायु सेना के दो C17 विमानों ने दो बड़े ऑक्सीजन कंटेनर्स, IL 76 ने एक खाली कंटेनर को बंगाल के पानागढ़ पहुंचाया. इन तीनों को ऑक्सीजन से भरा जाएगा और दिल्ली लाया जाएगा. वायुसेना की ओर से ऑक्सीजन की सप्लाई को पूरा करने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में इस तरह का ऑपरेशन चलाया जाएगा. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news