अगरतलाः पुलिस ने त्रिपुरा कांग्रेस इकाई प्रमुख प्रद्युत किशोर देबबर्मन के खिलाफ प्रतिद्वंद्वी आईपीएफटी के एक समर्थक को थप्पड़ मारने के मामले में शिकायत दर्ज की है.
आईपीएफटी समर्थक ने प्रद्युत की बहन एवं पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी प्रज्ञा देबबर्मन के काफिले पर कथित तौर पर हमला करने का प्रयास किया था. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
एक वीडियो सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि देबबर्मन यहां से करीब 50 किलोमीटर दूर खोवई जिले में एक थाने के भीतर मिन्टू देबबर्मा को पीट रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
#WATCH: Tripura Congress President Pradyot Kishore Deb Burman slaps a man inside Khowai police station in Tripura. According to sources, the man was arrested for attacking convoy of Pragya Deb Burman, Tripura Congress candidate & Pradyot's elder sister pic.twitter.com/dHsW7vK90u
— ANI (@ANI) April 18, 2019
खोवई थाना प्रभारी पार्थ चक्रवर्ती ने बताया कि अगले दो से तीन दिनों में राज्य कांग्रेस प्रमुख को एक नोटिस भेजा जाएगा और पूछताछ के लिए उन्हें आने के लिए कहा जाएगा.
उन्होंने बताया कि इस समय पुलिस मामले में साक्ष्य एकत्र करने का प्रयास कर रही है.
पार्थ ने बृहस्पतिवार को प्रज्ञा के काफिले पर कथित तौर पर ईंट-रोड़ी फेंकी थीं. पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था.
आईपीएफटी के प्रवक्ता मंगल देबबर्मा ने दावा किया है कि मिंटू या पार्टी ने कोई हमला नहीं किया.
आईपीएफटी, त्रिपुरा में सत्तारूढ़ भाजपा की एक गठबंधन सहयोगी है.