CBI ने इनकम टैक्स उपायुक्त को किया गिरफ्तार, 3 करोड़ रुपये की रिश्वत का मामला
Advertisement

CBI ने इनकम टैक्स उपायुक्त को किया गिरफ्तार, 3 करोड़ रुपये की रिश्वत का मामला

file pic

मुंबईः केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने तीन करोड़ रुपये के कथित रिश्वत मामले में मुंबई के आयकर विभाग के एक उपायुक्त को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी. प्रवक्ता ने यहां बताया कि जयपाल स्वामी के दो कथित सहयोगियों कमलेश शाह और प्रथमेश मसदेकर को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने यहां कहा, ‘‘कर एसेसमेंट में अनुचित तरीके से शिकायतकर्ता की मदद करने के लिए तीन करोड़ की रिश्वत की मांग के आरोपों में आयकर विभाग, मुंबई के उपायुक्त पर मामला दर्ज किया गया है.’’ उन्होंने कहा कि यह आरोप लगाया गया है कि उपायुक्त के सहयोगियों को शिकायतकर्ता द्वारा भेजे गए रुपये के बदले सोने की व्यवस्था करनी थी.

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एक सहयोगी को दो चेक के जरिये तीन करोड़ रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया. अन्य सहयोगी और लोक सेवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. मुंबई में तीन स्थानों पर तलाशी ली गई.’’ उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों को कल मुंबई की एक अदालत में पेश किया जाएगा.

Trending news