नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामले में मुख्य शूटर गिरफ्तार : सीबीआई
Advertisement

नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामले में मुख्य शूटर गिरफ्तार : सीबीआई

 सीबीआई ने तर्कवादी नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामले में कथित मुख्य शूटर को गिरफ्तार कर लिया.

दाभोलकर की 20 अगस्त 2013 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी..(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: सीबीआई ने तर्कवादी नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामले में कथित मुख्य शूटर को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने आज बताया कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के निवासी सचिन प्रकाशराव आंदुरे को देर शाम गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि माना जाता है वह भी उन शूटरों में था जिसने 20 अगस्त 2013 को दिनदहाड़े दाभोलकर पर गोलियां चलायी थी. दाभोलकर अंधविश्वास के खिलाफ मुहिम चला रहे थे. सीबीआई के इस आपेशन में एटीएस ने मदद की. आरोपी को रविवार को पुणे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

हाल ही में एटीएस ने नालासोपारा केस में 3 लोगों की गिरफ्तारी की थी जिसमें से एक ने दाभोलकर केस में शामिल होने की बात कबूल की थी. सूत्रों के मुताबिक इसी ने सचिन प्रकाशराव आंदुरे के नाम का खुलासा किया. जिसके बाद एटीएस ने सचिन को हिरासत में लेकर सीबीआई के हवाले कर दिया. 

आपको बता दें कि सीबीआई के सूत्रों ने कहा था कि सनातन संस्था के कार्यकर्ता वीरेंद्र तावड़े और सारंग अकोलकर तर्कवादी नरेंद्र दाभोलकर की हत्या 2009 में ही करना चाहते थे, लेकिन उसी साल मडगांव बम विस्फोट होने से उन्होंने योजना त्याग दी. संस्था के दो कार्यकर्ता मलगोंडा पाटिल और योगेश नाईक नवंबर 2009 में उस समय मारे गए थे जब दुर्घटनावश वह बम फट गया जिसे वे मडगांव, गोवा लेकर जा रहे थे . सीबीआई सूत्रों ने कहा, ‘अब तक के दस्तावेजी सबूतों और जांच के अनुसार तावड़े और अकोलकर (दोनों) दाभोलकर को 2009 में मारना चाहते थे .

fallback

दाभोलकर की 20 अगस्त 2013 को गोली मारकर हत्या
हालांकि, उन्हें योजना तब त्यागनी पड़ी जब सनातन संस्था के दो कार्यकर्ता उस समय मारे गए जब उनके द्वारा मडगांव ले जाया जा रहा बम दुर्घटनावश फट गया.’ केंद्रीय जांच एजेंसी दाभोलकर हत्या मामले की जांच कर रही है जो इसे बंबई उच्च न्यायालय ने मई 2014 में सौंपा था . दाभोलकर की 20 अगस्त 2013 को यहां ओंकारेश्वर ब्रिज पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी . एक अन्य खुलासे में सूत्रों ने कहा कि गोवा आधारित दक्षिणपंथी संगठन के कार्यकर्ता हत्या के समय पुल के पास ही मौजूद थे.

इनपुट भाषा से भी 

Trending news