Delhi: रेप केस को मैनेज करने के लिए मांगी रिश्वत, Malviya Nagar थाने में पड़ गई CBI की रेड
CBI Raid at Delhi`s Police Station: रेप (Rape ) केस को मैनेज करने के लिए जब थाने के जांच अधिकारियों ने रिश्वत की मांग की तो ये मामला सीबीआई के पास पहुंचा. इसके बाद हुई कार्रवाई में आरोपी पुलिसवालों को गिरफ्तार किया गया.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के पश्चिमी जिले में आने वाले मालवीय नगर थाने (Malviya Nagar Police Station) में सीबीआई (CBI) रेड की खबर से हड़कंप मच गया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बलात्कार (Rape) के एक मामले को मैनेज करने के लिए इस थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने रिश्वत यानी घूस (Bribe) मांगी थी.
रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए पुलिसकर्मी
सीबीआई ने अपनी रेड (Raid) के थाने के दो पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ने के बाद आरोपियों को अपने साथ ले गई. इस मामले में सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस मामले से जुड़ी खबर का सत्यापन (Verification) करने के बाद हुई एजेंसी की कार्रवाई में आरोपी पुलिस वालों पर शिकंजा कसा गया.
ये भी पढ़ें- आतंकियों के 'टेरर प्लान' को नाकाम करेगी Delhi Police, बनाई ये स्पेशल रणनीति
ये भी पढ़ें- पति हैं IPS अफसर, अब पत्नी बनीं IAS; UPSC एग्जाम में 2 बार फेल होने के बाद ऐसे पाई सफलता