CBSE 12th Practical Date: ऑनलाइन ही होंगे सीबीएसई 12th के प्रैक्टिकल, मार्क्स अपलोड करने की डेट बढ़ी
Advertisement
trendingNow1915786

CBSE 12th Practical Date: ऑनलाइन ही होंगे सीबीएसई 12th के प्रैक्टिकल, मार्क्स अपलोड करने की डेट बढ़ी

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 12th के प्रैक्टिकल एग्जाम और इंटर्नल असेसमेंट के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया है. 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12th प्रैक्टिकल/इंटर्नल असेसमेंट अपलोड करने की डेट बढ़ा दी है. CBSE ने स्कूलों से कहा कि वे 12th के प्रैक्टिकल मार्क्स और इंटर्नल असेसमेंट सिर्फ ऑनलाइन पूरा करें. प्रैक्टिकल और ऑनलाइन असेसमेंट के नंबर 28 जून तक जमा करने के निर्देश दिए हैं. सीबीएसई (CBSE) के एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने स्कूलों को भेजे पत्र में ये निर्देश दिए हैं. 

28 जून आखिरी तारीख

सीबीएसई (CBSE) के एग्जाम कंट्रोलर ने कहा है कि स्कूल कोविड महामारी (Covid Pandemic) के कारण तमाम विषयों में स्कूल बेस मार्किंग पूरी नहीं कर पाए हैं. इन स्कूलों को सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से मार्किंग पूरी करने की परमीशम दी जाती है, इसके लिए 28 जून आखिरी तारीख है. प्रैक्टिकल एग्जाम की प्रक्रिया की रूपरेखा के बारे में कहा कि बाहर के एग्जामिनर ऑनलाइन ही स्टूडेंट्स का ओरल टेस्ट लेंगे और इस दौरान इंटर्नल एग्जामिनर भी ऑन-स्क्रीन मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें: कोविशील्ड के टीके पर फिर बदलाव, इन 'लोगों' को 28 दिन बाद ही मिलेगी दूसरी डोज

एग्जाम के दिन ही मिलेगा लिंक

एग्जाम कंट्रोलर भारद्वाज ने कहा, 'एग्जाम कंडक्ट होने के सर्टिफिकेट के रूप में तीनों का स्क्रीनशॉट स्कूल लेगा. छात्रों को ऑनलाइन एग्जाम की डेट के बारे में पहले से ही सूचित करना होगा, हालांकि वास्तविक लिंक केवल परीक्षा के दिन ही बताया जाएगा.' सीबीएसई ने फरवरी में 10वीं और 12वीं कक्षा के प्रैक्टिकल एग्जाम, इंटर्नल एसेसमेंट और प्रोजेक्ट वर्क को एक मार्च से 11 जून के बीच करने को कहा था. 

LIVE TV 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news