CBSE 12वीं क्लास के रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने फिर मारी बाजी
Advertisement

CBSE 12वीं क्लास के रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे आज घोषित कर दिए गए हैं। परीक्षा के नतीजे ऑनलाइन कर दिए गए हैं। परीक्षा के नतीजे, वेबसाइट, एसएमएस और आईवीआरएस के जरिये भी देखे जा सकते हैं।

CBSE 12वीं क्लास के रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

नई दिल्ली: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे आज घोषित कर दिए गए हैं।
परीक्षा के नतीजे ऑनलाइन कर दिए गए हैं। सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में 82% परीक्षार्थी पास हुए और लड़कियों ने एक बार फिर से लड़कों से बाजी मारी। परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 87.56 रहा जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 77.77 दर्ज किया गया।

सीबीएसई से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2015 की 12वीं बोर्ड परीक्षा में इस बार पास प्रतिशत पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ा कम रहा। 2014 में 12वीं परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 82.70 दर्ज किया गया था।

परीक्षा के नतीजे, वेबसाइट, एसएमएस और आईवीआरएस के जरिये भी देखे जा सकते हैं।

इन वेबसाइटों पर मिलेगा रिजल्ट
www.results.nic.in
www.cbseresults.nic.in
www.cbse.nic.in

आईवीआरएस पर रिजल्ट : दिल्ली के परीक्षार्थी फोन नंबर 24300699 व दिल्ली से बाहर के परीक्षार्थी 011-24300699 पर कॉल कर नतीजे जान सकेंगे। इसी तरह एमटीएनएल फोन पर नतीजे के लिए दिल्ली के परीक्षार्थी 28127030 पर व दिल्ली से बाहर के परीक्षार्थी 011-28127030 पर कॉल कर रिजल्ट जान सकेंगे।

एसएमएस से जानिए नतीजे : बीएसएसएल उपभोक्ता सीबीएसई 12 के रोल नंबर के साथ 57766 पर एसएमएस करें, आईडिया परीक्षार्थी सीबीएसई 12 रॉल नंबर के साथ 58888111, एयरसेल पर सीबीएसई 12 रॉल नंबर के साथ 5888811, एनआईसी पर सीबीएसई 12 रॉल नंबर के साथ 7738299899, वोडाफोन पर सीबीएसई 12 रॉल नंबर के साथ 58888111 और रिलायंस पर भी सीबीएसई 12 रॉल नंबर के साथ 58888111 पर एसएमएस करना होगा।

इस साल तिरूवनंतपुरम क्षेत्र के छात्रों का पास प्रतिशत सबसे बेहतर रहा जो कि 95.41 दर्ज किया गया। साकेत स्थित न्यू ग्रीनफील्ड स्कूल की छात्रा एम गायत्री ने परीक्षा में टॉप स्थान हासिल किया। गायत्री को 500 अंकों में से 496 अंक हासिल हुए। इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में 1040368 छात्र बैठे थे जो पिछले साल की तुलना में 1.2 प्रतिशत अधिक है।

 सीबीएसई के अनुसार, छात्रों के आग्रह पर उन्हें जांची गई उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति उपलब्ध करायी जायेगी और यह उन छात्रों को उपलब्ध करायी जायेगी जिन्होंने इसके सत्यापन के लिए आवेदन किया होगा। इसके लिए आवेदन 13 से 17 जून के बीच स्वीकार किया जायेगा। सत्यापन के लिए 27 मई से दो जून के बीच ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए प्रति विषय 300 रूपया शुल्क देय होगा।

बोर्ड ने कहा कि केवल उन छात्रों को जांची गई उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति उपलब्ध करायी जायेगी जिन्होंने प्रत्येक पत्र में अधिकतम 10 सवालों के सत्यापन के लिए आवेदन किया होगा।

बारहवीं बोर्ड परीक्षा के तहत पुन: मूल्यांकन के संबंध में उत्तर पुस्तिका अंग्रेजी कोर, अंग्रेजी इलेक्टिव (एनसीईआरटी), अंग्रेजी इलेक्टिव (सीबीएसई), हिन्दी कोर, हिन्दी इलेक्टिव, गणित, भौतिकी, रसायनशास्त्र, जीव विज्ञान, बिजनेस स्टडीज, अर्थशास्त्र, और एकाउंटेंसी विषय में उपलब्ध होगा।

पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। अगर पुन: मूल्यांकन के बाद पांच या पांच से अधिक अंकों का अंतर आता है, तब पहले जारी अंक को रद्द माना जायेगा और पुन: मूल्यांकन के बाद प्राप्त अंक को स्वीकार किया जायेगा। लेकिन, अगर एक या दो अंकों का अंतर आता है तब पूर्व के अंक ही वैध माने जायेंगे। बारहवीं बोर्ड के लिए पूरक परीक्षा 16 जुलाई 2015 को आयोजित किया जायेगा।

 

Trending news