CDS जनरल बिपिन रावत का वो आखिरी बयान...चीन को लेकर कही थी ये बात
Advertisement

CDS जनरल बिपिन रावत का वो आखिरी बयान...चीन को लेकर कही थी ये बात

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) पाकिस्तान के मुकाबले चीन (China) को सबसे बड़ा खतरा मानते थे. उन्होंने चीन को सख्त संदेश देते हुए अहम बात कही थी. 

CDS जनरल बिपिन रावत (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: तमिलनाडु के हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) पाकिस्तान के मुकाबले चीन (China) को सबसे बड़ा खतरा मानते थे. अपने हालिया बयान में उन्होंने दोटूक अंदाज में चीन (China) को चेतावनी दी थी, 'हम किसी भी तरह के दुस्साहस का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अगर वे फिर से गलवान (Galwan) जैसी घटना को अंजाम देते हैं, तो उन्हें उसी भाषा में जवाब मिलेगा जैसा पिछली बार दिया गया था.'

  1. 'LAC पर ढिलाई का सवाल ही नहीं'
  2. 'हमारे सैनिक देश की रक्षा के लिए तैयार'
  3. 'दुश्मन के दुस्साहस का देंगे करारा जवाब'

'LAC पर ढिलाई का सवाल ही नहीं'

CDS ने कहा था कि भारत-चीन के बीच संदेह के बादल बहुत गहरे हैं. ऐसे में भारत LAC के किसी भी हिस्से में अपनी पकड़ को कम नहीं होने देगा. जनरल रावत (CDS Bipin Rawat) का कहना था कि चीन (China) की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने LAC से सटे इलाकों में बुनियादी ढांचे को काफी बेहतर कर लिया है. ऐसे में चीन तेजी के साथ आगे के इलाकों में फिर से वापसी कर सकता है. लिहाजा LAC पर किसी भी तरह की ढिलाई बरतने का कोई सवाल ही नहीं है.

'हमारे सैनिक देश की रक्षा के लिए तैयार'

जनरल रावत (CDS Bipin Rawat) ने कहा, 'हमें लगता है कि चीन (China) अपनी पुरानी पकड़ को हासिल करने के लिए एक बार फिर से जमीन पर कब्जा करने जैसी कोशिश कर सकता है. अगर चीनी सैनिक वहां स्थायी रूप से रहने वाले हैं, तो हम भी पूरी तरह तैयार हैं. हमारे सैनिक भी अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए ऊंचे पहाड़ों में स्थाई रूप से बने रहेंगे.'

ये भी पढ़ें- कौन थीं CDS जनरल बिपिन रावत की पत्‍नी मधुलिका? फैमिली में हैं ये सदस्‍य

'दुश्मन के दुस्साहस का देंगे करारा जवाब'

लगातार दूसरी सर्दियों में पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की सेनाओं पर उपस्थिति पर भी जनरल रावत ने चीन (China) को सख्त संदेश दिया था. CDS ने कहा था, 'सर्दियों के सीजन की चुनौतियों से निपटने की तैयारियां हो चुकी हैं. सभी जरूरी चीजें स्टॉक हो चुकी हैं. अगर दुश्मन की ओर से किसी तरह का दुस्साहस किया जाता है तो हमारे पास मुकाबला करने और जवाब देने के लिए पर्याप्त संसाधन हैं. हम किसी भी हाल में पीछे नहीं हटेंगे.'

LIVE TV

Trending news