उरी सेक्टर में पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
Advertisement

उरी सेक्टर में पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

बारामुला जिले के उरी सेक्टर में सुबह 11.50 बजे पाकिस्तानी सैनिकों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में भारतीय सैनिकों ने भी फायरिंग की. 

(प्रतीकात्मक फोटो)

उरी (कश्मीर): पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. शनिवार को पाकिस्तान ने एकबार फिर  सीजफायर का उल्लंघन करते हुए कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर जमकर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में भारतीय सैनिकों की तरफ से भी जमकर फायरिंग की गई. सेना के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि बारामुला जिले के उरी सेक्टर में सुबह 11.50 बजे पाकिस्तानी सैनिकों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में भारतीय सैनिकों ने भी फायरिंग की. फायरिंग की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

  1. उरी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन
  2. सुबह 11.50 बजे जमकर हुई गोलीबारी
  3. सैकड़ों लोगों ने राहत शिविर की शरण ली

सैकड़ों लोगों ने राहत शिविर की शरण ली
गुरुवार (22 फरवरी) को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने उरी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया था. पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई गोलीबारी में कई घरों को नुकसान पहुंचा था. गोलीबारी के चलते करीब 500 लोगों को अपना घर छोड़कर राहत शिविर में शरण लेनी पड़ी थी. पाकिस्तान की तरफ से इस क्षेत्र में लगातार की जा रही गोलीबारी के चलते इलाके में तनाव और लोगों में दहशत है.

Trending news