ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों से केंद्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, ऐसे हैं दिशा-निर्देश
Advertisement
trendingNow11081956

ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों से केंद्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, ऐसे हैं दिशा-निर्देश

देश में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने कोविड संबंधी दिशा-निर्देश 28 फरवरी तक बढ़ा दिए हैं. सरकार का कहना है कि अधिकांश सक्रिय मामले तेजी से ठीक हो रहे हैं और अस्पतालों में कम मामले हैं फिर भी यह चिंता का विषय है. 

Representative image

नई दिल्‍ली: केन्द्र सरकार ने कोविड संबंधी दिशा-निर्देश 28 फरवरी तक बढ़ा दिए हैं और केन्द्र शासित प्रदशों तथा राज्यों से किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतने को कहा है. 

  1. केंद्र सरकार ने कोविड को लेकर नई गाइडलाइन की जारी 
  2. कोविड संबंधी दिशा-निर्देश 28 फरवरी तक बढ़ाए 
  3. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले बढ़े 

ओमिक्रोन के कारण देश में कोरोना मामलों में बढ़ोत्तरी

एजेंसी की खबर के अनुसार, गृह सचिव अजय भल्ला ने गुरूवार को सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा है कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के कारण देश में कोरोना मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है. 

सावधानी और सतर्कता बरतने की जरूरत

भल्ला ने कहा कि हालांकि अधिकांश सक्रिय मामले तेजी से ठीक हो रहे हैं और अस्पतालों में कम मामले हैं फिर भी यह चिंता का विषय है कि 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 407 जिले में सकारात्मकता दर 10 प्रतिशत से अधिक देखी जा रही है. इसलिए कोरोना वायरस के मौजूदा रुझानों को देखते हुए सावधानी और सतर्कता बरतने की जरूरत है. 

किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होने देनी चाहिए 

उन्होंने यह भी कहा कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सभी सावधानियों का पालन करना चाहिए और किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होने देनी चाहिए.  इसमें कहा गया है कि 21 दिसंबर 2021 को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार स्थिति का आकलन जारी रहना चाहिए. इसमें स्थानीय प्रतिबंधों को लागू करना और मामलों की सकारात्मकता दर तथा अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति के आधार पर त्वरित एवं उचित रोकथाम उपाय करना चाहिए. पत्र में आगे कहा गया है मैं इस बात पर भी जोर देना चाहूंगा कि टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड के उचित व्यवहार का पालन करना जारी रखा जाना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: दुल्हन ने अपनी बेस्ट फ्रेंड को शादी में नहीं बुलाया, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

कोविड संबंधी मानदंडों को सख्ती से करना है लागू 

गृह सचिव ने कहा कि राज्य प्रवर्तन एजेंसियों को कोविड संबंधी मानदंडों को सख्ती से लागू करना चाहिए जैसे कि फेस मास्क पहनना और सभी सार्वजनिक क्षेत्रों, सभाओं में सुरक्षित सामाजिक दूरी बनाए रखना शामिल हैं. इसके अलावा राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सही जानकारी और किसी भी गलत सूचना के बारे में लोगों में फैल रही किसी भी भ्रांति को दूर करने के लिए नियमित रूप से मीडिया ब्रीफिंग करना जारी रखना चाहिए. 

आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने के लिए कहा गया 

गृह सचिव ने मुख्य सचिवों को जिलों और अन्य सभी संबंधित स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने के लिए कहा ताकि मंत्रालय की सलाह के सख्त अनुपालन के साथ-साथ कोविड -19 के त्वरित और प्रभावी प्रबंधन के लिए आवश्यक उपाय करने में मदद मिल सके. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news