संसद सत्र में कटौती नहीं करेगी सरकार, सभी मुद्दों पर चर्चा को तैयार
Advertisement

संसद सत्र में कटौती नहीं करेगी सरकार, सभी मुद्दों पर चर्चा को तैयार

सरकार तीन तलाक समेत महत्वपूर्ण विधेयकों पर आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है.

अनंत कुमार ने कहा कि हम सभी महत्वपूर्ण विधेयकों पर काम करना चाहते है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने मंगलवार को कहा कि सरकार संसद के मौजूदा सत्र की अवधि में कटौती नहीं करेगी और वह उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव समेत सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि साथ ही सरकार तीन तलाक समेत महत्वपूर्ण विधेयकों पर आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है. संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की पांच मार्च को शुरूआत होने के बाद से दोनों सदनों में हर रोज विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण कार्रवाई बाधित रही है. कुमार से जब ये पूछा गया कि क्या संसद की कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की जाएगी, तो उन्होंने कहा कि नहीं, सदन की कार्रवाई तय कार्यक्रम के अनुसार छह अप्रैल तक चलेगी. हम सभी महत्वपूर्ण विधेयकों पर काम करना चाहते है. कांग्रेस सभी मुद्दों पर विरोध कर रही है.

  1. अविश्वास प्रस्ताव समेत सभी मुद्दों पर चर्चा को तैयार- कुमार

    तय कार्यक्रम के अनुसार छह अप्रैल तक चलेगी सदन की कार्रवाई

    दोनों सदनों में विपक्ष के हंगामे के कारण कार्रवाई बाधित

ये भी पढ़ें : राज्यसभा सदस्यों के हंगामे से नाराज नायडू ने रद्द किया रात्रिभोज

उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले दिन से ही कांग्रेस समेत विपक्ष को बता दिया था कि सरकार पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी, आंध्र प्रदेश को विशेष पैकेज, कावेरी नदी जल विवाद और अविश्वास प्रस्ताव समेत सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है. कुमार ने कहा कि हम सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं. हम दोनों सदनों के ठीक से काम करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. हम सभी मुद्दों पर जवाब देने के लिए तैयार हैं. आपको बता दें कि राज्यसभा के सभापति एम. वैंकेया नायडू ने सदन में गत पांच मार्च से हंगामे के कारण जारी गतिरोध से नाराज होकर सांसदों को दिया जाने वाला भोज रद्द कर दिया. सूत्रों के मुताबिक बुधवार (21 मार्च) को आयोजित होने जा रहे रात्रिभोज के लिये आमंत्रण पत्रों के वितरण से लेकर अन्य तैयारियां पूरी कर ली गई थीं. 
 
इनपुट भाषा से

Trending news