कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है, 'कोरोना (Coronavirus) को रोकने के दो ही रास्ते बचे हैं-लॉकडाउन (Lockdown) और सख्ती.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोनो वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. केंद्र सरकार ने इस संकट से निपटने के लिए कमर कस ली है. इसके तहत केंद्र सरकार पंजाब (Punjab), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना से निपटने के लिए विशेष टीमें भेज रही है. केंद्र सरकार द्वारा भेजी जा रहीं ये टीमें राज्य सरकारों के साथ मिलकर कोरोना वायरस महामारी (COVID-19 Pandemic) से निपटने के लिए कार्य करेंगी. इससे पहले, टीमों को हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और मणिपुर भेजा गया था.
जिलों का करेंगी दौरा
सरकार ने कहा है, 'ये तीन सदस्यीय टीमें उन जिलों का दौरा करेंगी जहां COVID-19 के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसके साथ ही ये टीमें राज्य सरकार के साथ मिलकर निगरानी, टेस्टिंग, संक्रमण की रोकथाम, नियंत्रण उपाय और बचाव के तरीकों पर और बेहतर तरीके से काम करेंगी. इसके साथ ही केंद्र की ये टीमें कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए प्रबंधकीय कार्यों पर भी अपने सुझाव देंगी.
अनिल विज ने बाताई लॉकडाउन की जरूरत
इस बीच हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है, 'कोरोना को रोकने के दो ही रास्ते बचे हैं-लॉकडाउन (Lockdown) और सख्ती. सख्ती के लिए निर्देशित करते हुए मैंने सभी पुलिस कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर को वायरलेस मैसेज किया है और हिदायत दी है कि अपने क्षेत्र में कोरोना के नियमों का पालन करवाएं व नाके लगाकर लोगों के चालान काटें.'
LIVE TV
भारत में कोरोना
बता दें , पिछले 24 घंटों में भारत में 45,209 नए कोविड-19 के मामले आए हैं, जिसके बाद देश में कुल मिलाकर 90.95 लाख केस हो गए हैं, जबकि 85,21,617 लोगों ने रिकवरी की है. 24 घंटों में 501 लोगों की मौत के साथ ही कुल आंकड़ा 1,33,227 हो गया है. लगातार 12वें दिन एक्टिव केस की संख्या पांच लाख से नीचे रही है. रिकवरी दर 93.69 प्रतिशत तक पहुंच गई है. COVID-19 मामले में मृत्यु दर घटकर 1.46 प्रतिशत रह गई है.
यह भी पढ़ें: दुनिया के शीर्ष नेताओं पर मंंडरा रहा Covid-19 से जुड़ा खतरा, Interpol ने दी हिदायत
इस तरह बढ़े मामले
उल्लेखनीय है, भारत की COVID-19 टैली ने 7 अगस्त को 20-लाख का आंकड़ा पार किया, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख. यह आंकड़ा 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख हो गया. 29 अक्टूबर को 80 लाख पार कर गया और 20 नवंबर को 90 लाख पार कर चुका है.