महिलाओं को पब्लिक प्लेस पर जल्द मिलेगी ये खास सुविधाएं, केंद्र ने सभी राज्यों को दिया निर्देश
Advertisement
trendingNow12695561

महिलाओं को पब्लिक प्लेस पर जल्द मिलेगी ये खास सुविधाएं, केंद्र ने सभी राज्यों को दिया निर्देश

केंद्र ने राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और कुछ केंद्रीय मंत्रालयों को निर्देश दिया है कि वे महिलाओं की सुविधा के लिए सार्वजनिक स्थानों पर शिशुओं को स्तनपान कराने और कपड़े बदलने के कक्ष स्थापित करें.

महिलाओं को पब्लिक प्लेस पर जल्द मिलेगी ये खास सुविधाएं, केंद्र ने सभी राज्यों को दिया निर्देश

Feeding and Changing Room for Women: महिलाओं को ट्रैवल के दौरान कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिसमें स्तनपान कराना और कपड़े बदलने के लिए जगह तलाश करना सबसे मुश्किल है. हालांकि, अब महिलाओं जल्द इन समस्याओं से निजात मिल सकती है. दरअसल, केंद्र ने राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और कुछ केंद्रीय मंत्रालयों को निर्देश दिया है कि वे महिलाओं की सुविधा के लिए सार्वजनिक स्थानों पर शिशुओं को स्तनपान कराने और कपड़े बदलने के कक्ष स्थापित करें.

केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा में दी जानकारी

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने बुधवार को राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच), नागरिक उड्डयन मंत्रालय, रेलवे बोर्ड और राज्य सरकारों को पत्र लिखकर ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा है. उनके अनुसार, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया है कि विभिन्न हवाई अड्डों पर कुल 312 ‘‘फीडिंग और चेंजिंग रूम’’ स्थापित किए गए हैं, जिनमें भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के तहत 164 और गैर-एएआई हवाई अड्डों पर 148 कक्ष शामिल हैं.

तेलंगाना और तमिलनाडु में कई जगह बने फीडिंग रूम

सावित्री ठाकुर ने बताया कि इसी तरह, एमओआरटीएच ने बताया है कि तेलंगाना में 26 बस अड्डों, तमिलनाडु के कोयंबटूर में दो और उत्तर प्रदेश में 50 बस अड्डों पर ‘फीडिंग रूम’ स्थापित किए गए हैं. दिल्ली, गोवा, चंडीगढ़ और मेघालय सहित अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने भी इस संबंध में प्रगति की सूचना दी है.

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सभी मंत्रालयों और राज्य सरकारों को एक परामर्श भी जारी किया है, जिसमें उनसे कामकाजी महिलाओं की सहायता के लिए सार्वजनिक कार्यालयों और कार्यस्थलों में अनुकूल स्थान बनाने का आग्रह किया गया है. परामर्श में कहा गया है कि 50 या अधिक कर्मचारियों वाले सार्वजनिक भवनों में ‘क्रेच’ सुविधा स्थापित की जाए.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;