VIDEO: चंडीगढ़ गैंगरेप- 'जब...पता है कि ऑटो में 3 लड़के हैं तो आपको उसमें नहीं बैठना चाहिए था'
Advertisement

VIDEO: चंडीगढ़ गैंगरेप- 'जब...पता है कि ऑटो में 3 लड़के हैं तो आपको उसमें नहीं बैठना चाहिए था'

चंडीगढ़ गैंगरेप मामले में स्थानीय बीजेपी सांसद किरण खेर ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस की पीठ तो थपथपाई लेकिन गैंगरेप जैसे गंभीर मामले में एक गैरजिम्मेदाराना बयान दे दिया.

बुधवार को चंडीगढ़ गैंगरेप को लेकर स्थानीय बीजेपी सांसद किरण खेर ने दिया विवादित बयान (फोटोः एएनआई)

नई दिल्लीः चंडीगढ़ गैंगरेप मामले में स्थानीय बीजेपी सांसद किरण खेर ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस की पीठ तो थपथपाई लेकिन गैंगरेप जैसे गंभीर मामले में एक गैरजिम्मेदाराना बयान दे दिया. किरण खेर ने पीड़िता को ही हिदायत देते हुए कह दिया कि, ' जब आपको पता है कि ऑटो में तीन लड़के बैठे हैं तो आपको उस ऑटो में नहीं बैठना चाहिए था.' दरअसल किरण खेर चंडीगढ़ में ‘मीट-द-प्रेस’ कार्यक्रम में बोल रहीं थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि, मैं सारी बच्चियों को कहना चाहती हूं कि जब ऑल रेडी तीन आदमी बैठे हैं ऑटो में तो आपको नहीं चढ़ना चाहिए.' किरण खेर ने कहा कि जब हम भी कभी मुंबई में टैक्सी या ऑटो लेते थे तो हमें छोड़ने आने वाले शख्स को टैक्सी या ऑटो का नंबर लिखा देते थे.' 

  1. चंडीगढ़ से बीजेपी की सांसद किरण खेर ने रेप पीड़िता को ही दी सीख
  2. 'ऑटो में जब पहले से तीन लड़के बैठे थे तो नहीं बैठना चाहिए था'
  3. 'महिलाओं को अपनी सुरक्षा को लेकर खुद सतर्क रहना चाहिए' 

किरण खेर ने कहा कि, 'मैं ऐसा इसलिए करती थी क्योंकि मुझे अपनी सुरक्षा का ख्याल था.'  उन्होंने कहा कि,  'हम सभी को आज के जमाने में इन चीजों को लेकर बड़ा सतर्क होना पड़ेगा'

 

उन्होंने कहा कि लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं उत्तर भारत में होती है. अगर आप मुंबई जैसे शहरों और देश के दक्षिणी हिस्से या बंगाल की बात करें तो वहां महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं सामान्य नहीं है. यह समस्या दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे उत्तर भारत के राज्यों में है. महिलाओं के साथ छेड़छाड़ हमेशा से वहां रही है.

यह भी पढ़ें- मैं नहीं समझती कि लोगों ने 15 लाख रुपये के लिए पीएम मोदी को वोट दिया : किरण खेर

किरण खेर के बयान की चंडीगढ़ से कांग्रेस के पूर्व सासंद पवन कुमार बंसल ने आलोचना की है. पीके बंसल ने कहा, ' मैं हैरान हूं, वह कैसे ऐसी बात कह सकतीं हैं. चंडीगढ़ को महिलओं के लिए एक सेफर प्लेस बनाने की बात कहने की बजाय स्थानीय सांसद ऐसी बातें कह रहीं है? 

अपने बयान पर विवाद बढ़ता देख किरण खेर गुरुवार को खुद सामने आईं और सफाई दी. किरण खेर ने पीके बंसल पर निशाना साधते हुए कहा, 'लानत है उनपर जो इसका राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं, आपके घर में भी बच्चियां हैं. आपको भी मेरी तरह कंस्ट्रक्टिव बात करनी चाहिए डिस्ट्रक्टिव नहीं'

 

क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि 20 नवंबर को पंजाब के मोहाली में पीजी में रहने वाली 22 साल की एक लड़की ने घर जाने के लिए चंडीगढ़ से ऑटो लिया था. चंडीगढ़ सेक्टर-42 के पेट्रोल पंप पर ऑटो ड्राइवर ने ईंधन भरवाया. उस दौरान दो अन्य लोग भी ऑटो में थे और युवती को लगा कि वे यात्री हैं. थोड़ी दूर जाने पर ऑटो ड्राइवर ने सेक्टर 53 की स्लिप रोड पर ऑटो खराब होने का बहाना किया. युवती जब ऑटो ड्राइवर से किराया देने की बात कही तो ड्राइवर के दोस्तों ने लड़की का मुंह दबा लिया और झाड़ियों में ले गए और गैंगरेप किया. चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 29 नवंबर को कोर्ट में पेश किया. जहां से आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. अब इस मामले में अगली सुनवाई शुक्रवार 1 दिसंबर को होगी.

Trending news