Chandigarh MMS Case पर यूनिवर्सिटी ने दी सफाई, मामला दबाने के आरोपों के बीच किया ये खुलासा
Advertisement
trendingNow11356427

Chandigarh MMS Case पर यूनिवर्सिटी ने दी सफाई, मामला दबाने के आरोपों के बीच किया ये खुलासा

Chandigarh University News: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) ने छात्राओं के MMS वायरल होने के बीच उसके ऊपर मामले को दबाने के लग रहे आरोपों के बीच खुलासा किया है कि उसको जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला था.

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं का MMS वायरल

Chandigarh University: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) की 60 छात्राओं का कथित रूप से आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. आरोप है कि छात्रा ने साथी छात्राओं के वीडियो शिमला (Shimla) के एक युवक भेज दिए, जो उसने सोशल मीडिया अपलोड कर दिए. बीती रात, मोहाली (Mohali) स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया. इस दौरान छात्राओं ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोप लगाया. अब इसपर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की सफाई आई है. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के मुताबिक, उन्होंने ही मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है. अगर वो मामले को दबाना चाहते तो एफआईआर क्यों दर्ज करवाते?

MMS मामले पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की सफाई

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की तरफ से कहा गया है कि जब मामला सामने आता है तो सबसे पहले जांच की जाती है. इस मामले की जांच में हमें ऐसा कुछ नहीं मिला. अब मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है. जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. हमारी जांच में जब कुछ नहीं मिला तो बच्चों को ऐसा लगा कि यूनिवर्सिटी केस को दबाने की कोशिश कर रही है, तब हमने ये मामला पुलिस को हैंडओवर कर दिया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आत्महत्या के प्रयास की बात को पुलिस ने किया खारिज

मोहाली एसएसपी विवेक सोनी ने कहा कि यह एक छात्रा द्वारा शूट किए गए और प्रसारित किए जा रहे वीडियो का मामला है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना से संबंधित किसी की मौत की सूचना नहीं है. मेडिकल रिकॉर्ड के अनुसार, कोई प्रयास (आत्महत्या करने) की खबर नहीं है. फॉरेंसिक सबूत जुटाए जा रहे हैं. अभी तक आत्महत्या के प्रयास की कोई सूचना नहीं मिली है. छात्रों के मेडिकल रिकॉर्ड को रिकॉर्ड में ले लिया गया है. लोग अफवाहों पर ध्यान न दें.

आरोपी छात्रा ने दी शिमला वाले लड़के की डिटेल्स

जानकारी के मुताबिक, शिमला वाले आरोपी लड़के की तस्वीर और उसकी पूरी डिटेल्स आरोपी छात्रा ने पुलिस को दिए बयान में दर्ज करवाई है. पुलिस के एक टीम शिमला के लिए निकल चुकी है. आरोपी युवक को पकड़ने का प्रयास जारी है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news