यूपी में कोरोना महामारी फैलाने के आरोप में तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के लोगों पर कार्रवाई शुरू हो गई है. यूपी पुलिस ने कुल 2238 जमातियों के खिलाफ सुनवाई के लिए कोर्ट में चार्जशीट दायर की है.
Trending Photos
नई दिल्ली: यूपी पुलिस (UP Police) ने पिछले साल कोरोना (Corona) महामारी फैलाने के आरोप में तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के लोगों पर चार्जशीट दायर करनी शुरू कर दी है. पूरे प्रदेश में 2238 जमातियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है.
सूत्रों के मुताबिक जमातियों के खिलाफ सबसे ज्यादा चार्जशीट मेरठ जिले में दायर की गई हैं. बता दें कि कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर पिछले साल यूपी में तबलीगी जमातियों (Tablighi Jamaat) के खिलाफ 276 मुकदमे दायर किए गए थे. इसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर 1638 आरोपियों को गिरफ्तार किया, वहीं 339 फरार हो गए.
जांच के दौरान मेरठ में 5 और मुजफ्फरनगर में एक आरोपी की नामजदगी गलत पाई गई. वहीं मुजफ्फरनगर और जौनपुर में एक-एक आरोपी की मृत्यु हो गई. यूपी पुलिस (UP Police) ने जमातियों (Tablighi Jamaat) के खिलाफ जांच करके मामले की रिपोर्ट पुलिस महानिदेशक मुख्यालय और शासन को भेजी.
यह भी पढ़ें- तबलीगी जमात कार्यक्रम के कारण कई लोगों तक कोविड-19 संक्रमण फैला : गृह मंत्रालय
सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए 1644 आरोपियों को जमानत मिल चुकी है और वे फिलहाल बाहर हैं. वहीं उनमें से 3 आरोपी अभी जेल में बंद हैं. पुलिस और खुफिया विभाग उन सबकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए है. कोर्ट में चार्जशीट दायर होने के बाद अब इन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा शुरू होगा.
LIVE TV