दिल्ली की मतदाता सूची को लेकर BJP और आप के बीच जुबानी जंग
Advertisement
trendingNow1490768

दिल्ली की मतदाता सूची को लेकर BJP और आप के बीच जुबानी जंग

आप ने आरोप लगाया कि बीजेपी को लाभ पहुंचाने के लिए ‘बड़े पैमाने पर’ लोगों के नाम सूची से हटाए गए हैं. 

आप के प्रवक्ता राघव चड्ढा (फोटो साभार @raghavchadhaca)और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: दिल्ली में हाल ही में जारी मतदाता सूची को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और बीजेपी के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया है. आप ने आरोप लगाया कि बीजेपी को लाभ पहुंचाने के लिए ‘बड़े पैमाने पर’ लोगों के नाम सूची से हटाए गए हैं. आप ने चुनाव आयोग से इस बारे में स्पष्टीकरण की भी मांग की. 

इस पर बीजेपी ने कहा कि मतदाता सूची में 2014 के मुकाबले 9.8 लाख मतदाताओं की संख्या बढ़ी है और यह आप और केजरीवाल के ‘झूठों’ की पोल खोलता है. 

आप ने बीजेपी पर खास समुदाय के मतदाताओं का नाम ‘बड़ी संख्या में हटाने’ में शामिल होने का आरोप लगाया. आप का आरोप है कि लोकसभा चुनाव में हार की डर से बीजेपी ऐसा कर रही है. 

आप के प्रवक्ता और दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट के प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा, 'जनवरी, 2018 की तुलना में मतदाताओं की संख्या में 1.2 लाख की कमी हुई है. इससे आप के उस दावे की स्पष्ट तौर पर पुष्टि होती है कि बीजेपी दिल्ली के लोगों के साथ मतदाता सूची से नाम हटाने का सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा कर रही है.' 

वहीं बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल को ‘झूठ की राजनीति’ छोड़कर अगला चुनाव अपने सरकार की उपलब्धियों के आधार पर लड़ना चाहिए. 

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय (सीईओ) ने शुक्रवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में मतदाताओं की संख्या पिछले लोकसभा चुनाव, 2014 के मुकाबले 2019 में 7.78 फीसदी बढ़ी है. 

(इनपुट - भाषा)

Trending news