रायपुर : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में छेड़छाड़ की शिकार एक आदिवासी बालिका के शुद्धिकरण के नाम पर समाज के लोगों ने उसके बाल काट दिए. पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं बाल काटने की घटना में शामिल लोग फरार हैं.
13 वर्षीय आदिवासी बालिका के समाज के लोगों ने बाल काट दिए
कवर्धा जिले के पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 75 किलोमीटर दूर आदिवासी बाहुल्य कुकदूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेंदूरखार गांव में छेड़छाड़ की शिकार 13 वर्षीय आदिवासी बालिका के समाज के लोगों ने बाल काट दिए. पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी अर्जुन यादव (22) को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, बैगा आदिवासी समाज की तीन महिलाओं समेत 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
#Chattisgarh: A minor girl was excommunicated & her head was half shaved over alleged incident of eve teasing in Kawardha. The decision was given by the panchayat of her own tribe. Case registered under the Atrocity act. The culprit Arjun Yadav has been detained. pic.twitter.com/Ebhd2T7Qfe
— ANI (@ANI) February 13, 2018
छेड़छाड़ करने वाले पर पंचायत ने लगाया 5 हजार का जुर्माना
सिंह ने बताया कि पिछले महीने की 21 तारीख को सेंदूरखार गांव में निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान बालिका से अर्जुन यादव ने छेड़छाड़ की थी. जब बालिका ने इसकी जानकारी परिजन को दी तब गांव में दूसरे दिन 22 तारीख को पंचायत बुलाकर यादव पर पांच हजार रुपये का दंड लगाया गया था. मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई थी.
पढ़ें- कवर्धा में 9 महीने में 500 बच्चों की मौत!
लड़की को नदी में नहलाया गया और उसके आधे बाल काट दिए गए
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के बाद चार फरवरी को बैगा आदिवासी समाज के लोगों ने एक बैठक की और बालिका के परिजन से कहा कि उनकी बेटी से छेड़छाड़ हुई है, इसलिए वह अशुद्ध हो गई है. इसके बाद समाज ने बालिका और उसके परिजन को समाज से बहिष्कृत कर दिया. सिंह ने बताया कि दूसरे दिन पांच तारीख को समाज के लोगों ने एक बार फिर बैठक कर कहा कि लड़की का शुद्धिकरण करना होगा. इसके बाद बालिका को नदी में नहलाया गया और उसके आधे बाल काट दिए गए. बालिका के परिजन को समाज को भोजन कराने के लिए भी कहा गया.
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब पुलिस को मामले की जानकारी हुई तब पुलिस दल को गांव भेजा गया. पुलिस ने इस मामले में छेड़छाड़ के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, बालिका के बाल काटने की आरोपी तीन महिलाओं समेत 10 लोग फरार हो गए हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस दल रवाना किया गया है.