महंगी सब्जियों के बीच यहां 23 रुपये में मिल रहा टमाटर और 11 रुपये किलो में मिल रही प्‍याज
Advertisement

महंगी सब्जियों के बीच यहां 23 रुपये में मिल रहा टमाटर और 11 रुपये किलो में मिल रही प्‍याज

देश का आम नागरिक इस वक्त महंगाई की मार झेल रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि देश के अलग-अलग इलाकों में खाने-पीने की चीजों की कीमतों में बड़ा अंतर है. रिपोर्ट के अनुसार, पोर्ट ब्लेयर में सबसे ज्यादा दाम पर टमाटर बिक रहा है. यहां 1 किलो टमाटर की कीमत 135 रुपये है.

प्रतीकात्मक फोटो | साभार- PTI

नई दिल्ली: देश का आम नागरिक इस वक्त महंगाई की मार झेल रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि देश के अलग-अलग इलाकों में खाने-पीने की चीजों की कीमतों में बड़ा अंतर है. रिपोर्ट के अनुसार, पोर्ट ब्लेयर में सबसे ज्यादा दाम पर टमाटर बिक रहा है. यहां 1 किलो टमाटर की कीमत 135 रुपये है. वहीं दिल्ली में टमाटर 80 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रहा है.

खाने-पीने के दाम में जमीन-आसमान का अंतर

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे सस्ता टमाटर 24 नवंबर 2021 को राजस्थान के जोधपुर और गुजरात के बोडेली में बिका. यहां 1 किलो टमाटर की कीमत 23 रुपये है. वहीं सबसे सस्ता आलू देश में हमीरपुर में बिका. यहां लोगों ने आलू 11 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर खरीदा. इसके अलावा सबसे सस्ता प्याज मध्य प्रदेश के भोपाल में है. यहां प्याज की कीमत 11 रुपये प्रति किलोग्राम है. पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में प्याज 60 रुपये प्रति किलोग्राम में बिक रहा है.

यहां बिक रहा सबसे महंगा सरसों का तेल

गौरतलब है कि खाद्य तेलों की कीमतों पर भी देश की अलग-अलग जगहों पर बड़ा अंतर है. जहां पोर्ट ब्लेयर 1 लीटर का सरसों तेल पैक 234 रुपये में बिका रहा है तो कर्नाटक शिवमोगा में सरसों का तेल 110 रुपये में है. जहां एक ओर लखनऊ में मूंगफली के तेल का दाम 265 रुपये प्रति किलो है तो वहीं मेघालय के जोवाई में इसकी कीमत 140 रुपये है.

सोर्स- उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट

मुख्य दालें मुंबई चेन्नई कोलकाता रांची दिल्ली
चना दाल 81 76 77 72 73
अरहर दाल 106 107 102 100 110
उड़द दाल 117 115 105 100 123
मूंग दाल 118 102 104 95 105
मसूर दाल 100 95 104 95 100

 

खाद्य सामग्री मुंबई चेन्नई कोलकाता रांची दिल्ली
चावल 33 59 36 35 31
गेंहू 36 39 102 30 24
आटा 41 36 35 28 25
शुगर 42 43 44 43 42
सरसों का तेल 202 190 200 186 204

 

Trending news