चीता हेलीकॉप्टर की ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर इमरजेंसी लैंडिंग, ये रही वजह
Advertisement

चीता हेलीकॉप्टर की ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर इमरजेंसी लैंडिंग, ये रही वजह

एयरफोर्स का दूसरा हेलीकॉप्टर मैकेनिकों को लेकर मौके पर पहुंचा.

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर चीता हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग.

बागपत: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के चीता हेलीकॉप्टर में उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आ गई. जिसके बाद की सुबह बागपत के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. चीता हेलीकॉप्टर गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से चंडीगढ़ के लिए जा रहा था.

  1. बागपत में एक्सप्रेस-वे पर चीता हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
  2. चीता हेलीकॉप्टर ने हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी
  3. हेलीकॉप्टर गाजियाबाद से चंडीगढ़ के लिए जा रहा था

चीता हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिलते ही चांदीनगर थाने की पुलिस के साथ अन्य क्षेत्रीय अधिकारी और डायल 112 की टीम भी मौके पर तुरंत मौके पर पहुंच गई.

कुछ देर बाद एयरफोर्स का दूसरा हेलीकॉप्टर मैकेनिकों को लेकर मौके पर पहुंचा. खराब हेलीकॉप्टर का निरीक्षण करने के बाद मैकेनिक उसे वापस गाजियाबाद हिंडन एयरफोर्स ले गए. इंडियन एयरफोर्स की ओर से जारी बयान में चीता हेलीकॉप्टर के पायलट द्वारा इमरजेंसी लैंडिंग को जरूरी और त्वरित एक्शन बताया गया है.

ये भी पढ़ें- सब इंस्पेक्टर समेत पूरा परिवार हो गया कोरोना संक्रमित, पुलिस कॉलोनी सील

एयरफोर्स के मुताबिक चीता हेलीकॉप्टर के इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही रिकवरी एयरक्राफ्ट को मौके पर भेजा गया. एयरफोर्स ने बताया है कि इमरजेंसी लैंडिंग की वजह से पायलट और मशीन दोनों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है.

LIVE TV

Trending news