यहां हुआ 4 हाथ-पैर वाले बच्चे का जन्म, देखते ही पिता बोले- पता होता तो पहले ही...
Advertisement
trendingNow11075182

यहां हुआ 4 हाथ-पैर वाले बच्चे का जन्म, देखते ही पिता बोले- पता होता तो पहले ही...

बिहार के कटिहार सदर अस्पताल में ऐसे एक बच्चे का जन्म हुआ है, जिसके चार हाथ और चार पैर बताए जा रहे हैं. लोग इस बच्चे को भगवान का करिश्मा बता रहे हैं. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: बिहार (Bihar) के कटिहार (Katihar) सदर अस्पताल में ऐसे एक बच्चे का जन्म हुआ है, जिसके चार हाथ और चार पैर बताए जा रहे हैं. इस बच्चे को देखने के लिए जहां आसपास के लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं, वहीं इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कुछ लोग इसे कुदरत का करिश्मा बता रहे हैं.

  1. बिहार के कटिहार सदर अस्पताल में हुआ बच्चे का जन्म
  2. बच्चे के हैं चार हाथ और पैर
  3. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं तस्वीरें

बिहार के कटिहार में हुआ बच्चे का जन्म

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कई बार ऐसे बच्चे जन्म लेते हैं जो असामान्य होते हैं. ऐसा ही एक मामला कटिहार सदर अस्पताल में सामने आया है, जहां एक महिला ने एक असामान्य बच्चे को जन्म दिया है. इस नवजात बच्चे के चार हाथ और चार पैर हैं. जैसे ही इसकी खबर अस्पताल से बाहर निकली बच्चे को देखने के लिए लोग अस्पताल में जुटने लगे.

ये भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव को चुनावी अखाड़े में लाया ये नेता, खुद के बच्चों को रखा सत्ता से दूर

'बच्चे को अद्भुत कहना कहीं से सही नहीं'

बच्चे की मां का मायके मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हफलागंज गांव है, जबकि उसका ससुराल पश्चिम बंगाल में है. कटिहार सदर अस्पताल की महिला चिकित्सक डॉक्टर शशि किरण ने बताया कि ऐसे बच्चे को अद्भुत कहना कहीं से सही नहीं है. इसे असामान्य बच्चा कहा जा सकता है.

ऑपरेशन की मदद से हुआ बच्चे का जन्म

उन्होंने कहा, गर्भावस्था या गर्भधारण के दौरान किसी कारणवश ऐसे बालक का जन्म हुआ है. बच्चे को ऑपरेशन की मदद से गर्भ से बाहर निकाला गया, गर्भावस्था के दौरान इसकी जानकारी पता चलती तो इसे रिमूव कर दिया जाता.

ये भी पढ़ें: Opinion Poll 2022: पीएम पद का पसंदीदा चेहरा कौन? UP की जनता की राय आई सामने

गर्भावस्था के दौरान नहीं थी जानकारी

इधर, बच्चे के पिता राजू साह भी कहते हैं कि गर्भावस्था के दौरान कई बार अल्ट्रासाउंड करवाया, लेकिन उस समय चिकित्सकों ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा कि अगर पहले ही पता चल जाता, तो पहले ही हटा देते. अब बताया जा रहा है कि बच्चा असमान्य है और स्थिति क्रिटिकल है.

(इनपुट- IANS)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news