चीन ने फिर भारत और पाकिस्तान से की अपील, कहा- दोनों देश संयम बरतें और शांति बनाए रखें
trendingNow1502450

चीन ने फिर भारत और पाकिस्तान से की अपील, कहा- दोनों देश संयम बरतें और शांति बनाए रखें

चीन ने कहा, हमारा रूख स्पष्ट है. हम आशा करते हैं कि भारत और पाकिस्तान दोनों संयम बरतेंगे.

बीजिंग: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ने के मद्देनजर चीन ने बुधवार को दोनों देशों से संयम बरतने और क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता कायम रखने के लिए बातचीत करने की अपील की. बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के जवाब में पाकिस्तान द्वारा भारत में सैन्य अड्डों को निशाना बनाए जाने के बाद चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग की यह टिप्पणी आई है.  लु कांग ने यहां मीडिया से कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि ताजा घटनाक्रम में पाकिस्तान ने कहा है कि उसने भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया है और भारतीय पायलटों को पकड़ लिया है. ’’

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय घटनाक्रमों पर करीबी नजर रखे हुए है. उन्होंने कहा, ‘‘चीन का रूख स्पष्ट है.  हम आशा करते हैं कि भारत और पाकिस्तान दोनों संयम बरतेंगे, और बातचीत को प्रोत्साहित करने वाले कदम उठाएंगे.  दोनों देश दक्षिण एशिया में स्थायी शांति एवं स्थितरता के लिए प्रयास करेंगे. ’’

fallback

चीन ने मंगलवार को भी भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने को कहा था.  गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.  

Trending news