DNA ANALYSIS: चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल पूरे, जश्न में शामिल हुए लेफ्ट फ्रंट और DMK के नेता
topStories1hindi953274

DNA ANALYSIS: चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल पूरे, जश्न में शामिल हुए लेफ्ट फ्रंट और DMK के नेता

इसी महीने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना के 100 साल पूरे हुए हैं. चीन चाहे तो अपने देश में इसका जश्न मनाए, पार्टी करे, लेकिन भारत चीन के इस जश्न का हिस्सा नहीं हो सकता, क्योंकि पिछले एक साल के दौरान चीन ने बॉर्डर पर जो कुछ किया है उसे देश भुला नहीं सकता, फिर भी भारत के ही कुछ लोग दो दिन पहले चीन के इसी जश्न में शामिल हुए.

नई दिल्ली: ये बात हम सब जानते हैं कि दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है. जबकि दुश्मन का दोस्त भी दुश्मन होता है और आप अपने दुश्मन को घर बुलाना तो दूर.. उसे अपने घर के आस पास भटकने भी नहीं देना चाहेंगे. लेकिन भारत एक ऐसा देश है, जहां कुछ लोग राजनीति और विचारधारा की खातिर देश के शत्रुओं को अपना मित्र बना लेते हैं और उनके जश्न में शामिल हो जाते हैं. आज हम कुछ ऐसे ही लोगों का पर्दाफाश करेंगे जिनके लिए देशभक्ति से बड़ी दुश्मन की विचारधारा है.


लाइव टीवी

Trending news