गुरुग्राम से चीनी नागरिक वांग गिरफ्तार, इस आरोप में हुई कार्रवाई
Advertisement
trendingNow11135756

गुरुग्राम से चीनी नागरिक वांग गिरफ्तार, इस आरोप में हुई कार्रवाई

मामले के जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया, ‘उसे सेक्टर 14 के होटल से विदेशी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया. आरोपी चीनी कंपनी में अहम जिम्मेदारी निभा रहा था. 

सांकेतिक तस्वीर

गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम (Gurugram) के ओल्ड डीएलएफ इलाके में स्थित एक होटल से वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद भारत में रहने के आरोप में 28 वर्षीय एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. गुरुग्राम पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चीनी नागरिक के खिलाफ गुरुग्राम सेक्टर-14 पुलिस थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को शनिवार को शहर की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

  1. चीनी नागरिक गिरफ्तार
  2. लंबे समय से था लापता
  3. इस आरोप में कार्रवाई

7 महीने से गायब था वांग

पुलिस के मुताबिक चीन (China) का नागरिक वांग यानम पिछले साल जुलाई में भारत आया था और उसकी वीजा अवधि 10 अगस्त 2021 को समाप्त हो गई थी. उन्होंने बताया कि वांग ने वीजा अवधि बढ़ाने के लिए आवेदन नहीं किया और गत सात महीने से भारत में अवैध तरीके से रह रहा था.

ये भी पढ़ें- कोरोना से बेपरवाह हैं तो मान जाइए, वरना इस मॉडल के साथ जो हुआ देख नहीं पाएंगे

मामले के जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया, ‘उसे सेक्टर 14 के होटल से विदेशी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया.’ उन्होंने बताया, ‘यह खुलासा हुआ कि वह सर्विस इंजीनियर है और एक चीनी कंपनी में सुपरवाइजर के तौर पर काम करता है.’

ये भी पढ़ें- Jobs: 2025-26 तक इन तीन क्षेत्रों में होंगी 1.2 करोड़ से ज्यादा नौकरियां, एक्सपर्ट्स को मिलेगा पहले मौका

(इनपुट: न्यूज़ एजेंसी भाषा के साथ) 

LIVE TV
 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news