China renaming places in Arunachal: चीन की हरकतों को लेकर भारत के लोग भी गुस्से में हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा कि चीन को अपनी हद में रहना चाहिए. एक यूजर ने ट्वीट किया, “अरुणाचल हमारा है, और रहेगा. चीन के पास कोई हक नहीं कि वह हमारे इलाके में दखल दे.”
Trending Photos
India on China: भारत ने अरुणाचल प्रदेश में कुछ जगहों के नाम बदलने की चीन की कोशिशों को सिरे से खारिज कर दिया है. विदेश मंत्रालय ने साफ शब्दों में कह दिया है कि 'बेकार' और 'बेतुकी' हरकतों से यह सच नहीं बदलेगा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा. नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीन को जमकर सुनाया. चीन ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश की कुछ जगहों का नाम चीनी में रखा था.
चीन चाहे जितने नाम बदल ले, यह सच नहीं बदलने वाला
वह अरुणाचल को तिब्बत का दक्षिणी हिस्सा बताता है और उस पर अपना दावा जताता है. लेकिन भारत ने इस कदम को पूरी तरह नकार दिया है. रणधीर जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमने देखा है कि चीन अरुणाचल प्रदेश में जगहों के नाम बदलने की अपनी बेकार कोशिशों में जुटा है. हम इस तरह की हरकतों को साफ तौर पर खारिज करते हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “चीन चाहे जितने नाम बदल ले, यह सच नहीं बदलने वाला कि अरुणाचल भारत का अटूट हिस्सा है. यह था, है और हमेशा रहेगा.” जायसवाल ने इसे “रचनात्मक नामकरण” करार देते हुए कहा कि ऐसे हथकंडों से हकीकत पर कोई फर्क नहीं पड़ता.
भारत ने चीन को दिया करारा जवाब
भारत का यह रुख कोई नया नहीं है. पहले भी कई बार चीन ने अरुणाचल में जगहों के नाम बदलने की कोशिश की है, और हर बार भारत ने इसका करारा जवाब दिया है. भारत हमेशा से कहता रहा है कि अरुणाचल उसका अभिन्न हिस्सा है, और इस पर किसी भी तरह का दावा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
चीन की इन हरकतों को लेकर भारत के लोग भी गुस्से में हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा कि चीन को अपनी हद में रहना चाहिए. एक यूजर ने ट्वीट किया, “अरुणाचल हमारा है, और रहेगा. चीन के पास कोई हक नहीं कि वह हमारे इलाके में दखल दे.”