गिरजाघर के पादरी जोबी जोज़फ ने इस मौके पर कहा, 'क्रिसमस धूम धाम से मनाया गया. मंगलवार शाम से ही क्रिसमस उत्सव होते रहे. क्रिसमस की पूर्व संध्या के बाद बुधवार को दिन में ग्यारह बजे के करीब प्रभू यीशू को याद करते हुए प्रार्थना की गई.'
Trending Photos
श्रीनगर: प्रभू यीशू के जन्म दिन पर श्रीनगर के मोलन आज़ाद रोड पर स्थित कैथोलिक गिरजाघर में बुधवार सुबह से ही ईसाई समुदाय के लोगों की भीड़ देखने को मिली. इस मौके पर गिरजाघर को शानदार तरीके से सजाया गया. सबसे पहले गिरजाघर में विशेष प्रार्थना हुई और जम्मू कश्मीर सहित देश-दुनिया की सुख शांति के लिए प्रभू यीशू से विनती की गई. इस मौके पर बच्चों में काफ़ी खुशी देखी गई. यहां सैंटा बने कुछ बड़े लोगों ने बच्चों को मिठाई और गिफ्ट बांटे.
गिरजाघर के पादरी जोबी जोज़फ ने इस मौके पर कहा, 'क्रिसमस धूम धाम से मनाया गया. मंगलवार शाम से ही क्रिसमस उत्सव होते रहे. क्रिसमस की पूर्व संध्या के बाद बुधवार को दिन में ग्यारह बजे के करीब प्रभू यीशू को याद करते हुए प्रार्थना की गई.'
श्रीनगर सहित कश्मीर के हर गिरजाघरों में क्रिसमस का त्योहार धूम धाम से मनाया गया. गुलमर्ग में वाइट क्रिसमस मनाया गया. हर जगह प्रभू यीशू से देश और दुनिया ख़ासकर कश्मीर में सुख शांति बनाए रखने की प्रार्थना की गई.
ये भी देखें-: