ICSE, ISC Board Result 2021: 10वीं में 99.98 प्रतिशत और 12वीं में 99.76 फीसदी स्टूडेंट हुए पास
Advertisement
trendingNow1949414

ICSE, ISC Board Result 2021: 10वीं में 99.98 प्रतिशत और 12वीं में 99.76 फीसदी स्टूडेंट हुए पास

CISCE ने ICSE 10th, ISC 12th के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है. इस साल 99.98 फीसदी बच्चे एग्जाम में पास हुए हैं जो पिछले 3 सालों के मुकाबले सबसे ज्यादा है. आप ऑनलाइन या SMS के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE 10th, ISC 12th बोर्ड रिजल्‍ट जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर चेक कर सकते हैं. शनिवार दोपहर परिषद ने 3 लाख से अधिक छात्रों के रिजल्ट की घोषणा की है. स्‍टूडेंट्स अपने रिजल्‍ट SMS के माध्‍यम से भी पा सकेंगे.

  1. CISCE ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
  2. इस साल 99.98 प्रतिशत स्टूडेंट्स परीक्षा में हुए पास
  3. ऑनलाइन के अलावा SMS पर भी मिलेगा रिजल्ट

99.98% बच्चे हुए पास

इस साल ICSE में 99.98 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. जबकि ISC का पास पर्सेंटेज 99.76 फीसदी रहा है. ICSE के परिणामों के मुताबिक छात्र और छात्राओं दोनों का पास परसेंटेज 99.98 फीसदी रहा है. वहीं, ISC में छात्रों का पास परसेंटेज 99.86 फीसदी और छात्राओं का पास परसेंटेज 99.66 फीसदी रहा है. इस बार का रिजल्ट पिछले 2 सालों के मुकाबले अच्छा रहा है. साल 2020 में 99.93 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे. जबकि साल 2019 में 98.54 फीसदी स्टूडेंट पास हुए थे.

इस तरह चेक करें रिजल्ट

1. ICSE की आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org या www.results.cisce.org पर जाएं.
2. होम पेज पर आपको 'रिजल्ट 2021' लिखा नजर आएगा. उस पर क्लिक करें.
3. इसके बाद आपको ICSE या ISC में से किसी एक का चयन करना होगा.
4. इसके बाद आपसे विशिष्ट आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा दर्ज करने को कहा जाएगा.
5. इतना करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुलकर आ जाएगा. 
6. रिजल्ट अच्छे से देखने के बाद आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं. 

SMS भेजकर भी देख सकेंगे रिजल्ट 

आईसीएसई का रिजल्ट अपने मोबाइल फोन पर प्राप्त करने के लिए आपको ICSE लिखकर 09248082883 पर SMS करना होगा. मैसेज डिलीवर होने के थोड़ी ही देर में आपका रिजल्ट फोन पर भेज दिया जाएगा. इसी तरह ISC RESULT 2021 प्राप्त करने के लिए आपको ISC लिखकर 09248082883 पर SMS करना होगा. इसके बाद कुछ देर का इंतजार करना होगा. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news