Jammu Kashmir Free Electricity: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) सरकार लोगों को 200 यूनिट फ्री बिजली देगी. उन्होंने कहा कि सरकार इस योजना को पीएम सूर्य घर फ्री बिजली योजना (PMSGMBY) के साथ एकीकृत किया जाएगा.
Trending Photos
Jammu And Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में 200 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी या नहीं? आखिरकार इसका जवाब आज मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दे दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि हम अपने सभी चुनावी वादे Yr पूरे करेंगे. सीएम अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) सरकार अंत्योदय अन्न योजना (AAY) कैटेगरी के तहत आने वाले सभी परिवारों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने समेत अपने सभी चुनावी वादों को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है.
अब्दुल्ला ने विधानसभा में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नरिंदर सिंह रैना और इंडिपेंडेंट विधायक शब्बीर अहमद कुल्ले द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही. मुख्यमंत्री ने सदन को सूचित करते हुए कहा कि सरकार अंत्योदय अन्न योजना के तहत आने वाले सभी परिवारों को मुफ्त बिजली मुहैया कराएगी. साथ ही, इस योजना को पीएम सूर्य घर फ्री बिजली योजना (PMSGMBY) के साथ एकीकृत किया जाएगा.
सीएम अब्दुल्ला ने क्या कहा?
अब्दुल्ला ने कहा, 'हमारा टारगेट लोगों को 200 यूनिट फ्री बिजली देना है और यह किया जाएगा. हम सुनिश्चित करेंगे कि सरकारी खजाने पर ज्यादा असर न पड़े.' मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने इस विषय पर सदन में तीन बार उप राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान, बजट प्रस्तुति के दौरान और अनुदान पर चर्चा के दौरान सफाई दी है.'
नेकां नेता ने आगे कहा, 'हमारे घोषणापत्र में किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे. हम लोगों से किये वादे पूरे करने के लिए बाध्य हैं. हम न तो उस समय (चुनाव प्रचार के दौरान) सच्चाई से भाग रहे थे और न ही आज (सरकार में).' हालांकि, अब्दुल्ला ने कहा कि वादों को सही तरीके से पूरा किया जाएगा.
1.12 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश
सीएम उमर अब्दुल्ला ने हाल ही में 1.12 लाख करोड़ रुपये के एक्सपेंस के साथ केंद्र शासित प्रदेश का पहला बजट भी पेश किया था. इस दौरान सीएम अब्दुल्ला ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर सुकून और खुशहाली के एक नए दौर की दहलीज पर है, जहां साढ़े तीन दशक से ज्यादा की उथल-पुथल के बाद सामान्य स्थिति लौट रही है.