Shivraj Singh Chauhan: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों 69 स्कूलों की इमारतों के निर्माण के लिए वर्चुअल भूमि पूजन किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों से काफी बातें की और कुछ सवाल पूछे. इस बीच इस प्रोग्राम में कुछ ऐसा हुआ जो काफी मशहूर हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बच्चों के साथ बेहद सहज अंदाज में बात कर रहे थे. उन्होंने बच्चों से पूछा कि उनमें से कौन-कौन मुख्यमंत्री बनना चाहता है. इसके जवाब में बच्चों ने तो हाथ ऊपर खड़े किए लेकिन मंच पर बैठे स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार और जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ऩे भी अपने हाथ उठा दिए.


सीएम ने बच्चों के साथ साझे किए अपने अनुभव
सीएम बच्चों के साथ अपने स्कूली शिक्षा के अनुभव भी साझ किए. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने एक गांव के सरकारी स्कूल से पढ़ाई शुरू की थी. उन्होंने बताया कि वह एक हाथ में टाट पट्टी और दूसरे हाथ में बस्ता लेकर स्कूल में जाते थे. उन्होंने बताया की सीएम बनने के बाद उन्होंने ऐसे स्कूल खोलने का फैसला किया जहां हर वर्ग के बच्चे को पढ़ाई, खेलकूद, कला और कौशल विकास के पूरे अवसर मिल सकें.


सीएम राइज स्कूल योजना
बता दें इन 68  स्कूलों का निर्माण सीएम राइज स्कूल योजना के तहत किया जा रहा है. प्रदेश में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए शैक्षणिक सत्र 2022-23 से ‘सीएम राइज स्कूल’ शुरु किए गए हैं. इन स्कूलों में विश्त स्तर का इंफ्रास्ट्रक्चर,परिवहन सुविधा, स्मार्ट क्लास, डिजटल लर्निंग जैसी शानदार सुविधाएं होंगी.


इन विद्यालयों के संचालन हेतु चयनित शिक्षकों, विद्यालय प्रमुखों, प्राचार्यों और उप प्रधानाध्यापकों को प्रभावी प्रशिक्षण दिया गया है. इन स्कूलों में मूल्य आधारित शिक्षा की जानकारी देने वाली पेंटिंग और बोर्ड लगाए गए हैं.


(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)