यूपी चुनाव: पहले चरण की वोटिंग से पहले खूब गरजे सीएम योगी, SP-RLD पर लगाए ये आरोप
Advertisement
trendingNow11092262

यूपी चुनाव: पहले चरण की वोटिंग से पहले खूब गरजे सीएम योगी, SP-RLD पर लगाए ये आरोप

यूपी असेंबली चुनाव (UP Assembly Election 2022) में पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होगी. उससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी (सपा)-राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) गठबंधन पर जमकर निशाना साधा.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

मुरादाबाद: यूपी असेंबली चुनाव (UP Assembly Election 2022) में पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होगी. उससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी (सपा)-राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पांच साल पहले सपा सरकार में दंगे, बेटियों के साथ छेड़छाड़ होती थी. अब प्रदेश वही है, लेकिन पांच साल में स्थिति बदल गई है.

  1. 'अब शोहदे बाहर निकलने से डरने लगे हैं'
  2. 'गाड़ी पर एसपी का झंडा, मतलब अंदर कोई गुंडा'
  3. 'हमने पीतल की चमक वापस लौटा दी'

'अब शोहदे बाहर निकलने से डरने लगे हैं'

मुरादाबाद में रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री (Yogi Adityanath) ने कहा कि अखिलेश की पिछली सरकार में 700 दंगे हुए और 2017 से 2022 तक एक भी दंगा नहीं हुआ. अब बेटियां स्कूल जाती हैं, शोहदे बाहर निकलने में डरने लगे हैं. पहले त्योहार से पहले कर्फ्यू लग जाता था, अब तो कोरोना में भी कर्फ्यू नहीं लग रहा, क्योंकि आप कांवड़ यात्रा में विश्वास रखते हैं. अब कांवड़ियों का हर हर महादेव, बोल बम बम होता है. उन पर फूल बरसाए जाते हैं.

योगी (Yogi Adityanath) ने कहा, किसी की हिम्मत नहीं कि लड़कियों को छेड़ सके, त्योहार से पहले कर्फ्यू भी भूल जाइए. यह दावा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सर्वेश सिंह यहां से सांसद होते तो एसटी हसन और शफीकुर्रहमान बर्क तालिबान का समर्थन करने की हिम्मत नहीं करते. 

'गाड़ी पर एसपी का झंडा, मतलब अंदर कोई गुंडा'

सपा-रालोद गठबंधन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि रालोद वाले अजीत सिंह ने कहा था कि जिस गाड़ी पर सपा का झंडा देखो, समझ जाओ कि उसमें बैठा कोई गुंडा है. ये लोग तो लूटने वाले हैं. आज वही सपा के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है. इन पर आप कैसे विश्वास कर सकते हैं.

करीब 20 मिनट के अपने संबोधन में मुख्यमंत्री (Yogi Adityanath) ने अपनी सरकार की तमाम उपलब्धियों का भी जिक्र किया. कहा कि प्रधानमंत्री ने संकट में देश के लिए कार्य किया, फ्री वैक्सीन दी. जबकि सपा वाले तमंचे की फैक्ट्री लगाते थे, हम तोप की फैक्ट्री लगा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- यूपी चुनाव: 10 रुपये में थाली, 300 यूनिट फ्री बिजली; जानें सपा के घोषणापत्र में क्या-क्या

'हमने पीतल की चमक वापस लौटा दी'

उन्होंने मुरादाबाद का जिक्र करते हुए कहा कि यह ऐसा जिला है, किसके उत्पाद देश के हर घर में है. अपनी बेटी की शादी में यहां बनाए गए पीतल के बर्तन देश में हर वर्ग के लोग देते हैं. सपा- बसपा सरकार ने ऐसा कर दिया था कि लोग बेटियों की शादी में पीतल के बर्तन नहीं दे पा रहे थे. हमने मुरादाबाद को पीतल की चमक लौटा दी.

LIVE TV

Trending news