UP की कानून व्यवस्था पर सीएम योगी की बैठक, डीएम-एसपी को दिए ये सख्त निर्देश
Advertisement

UP की कानून व्यवस्था पर सीएम योगी की बैठक, डीएम-एसपी को दिए ये सख्त निर्देश

लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ की शनिवार देर शाम समीक्षा बैठक की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले होने वाली इस बैठक में सभी जिलों के डीएम और एसपी शामिल हुए.

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो).

लखनऊ: समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) पोर्टल और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को समीक्षा बैठक की. इसमें सभी जिलों के कप्तान और डीएम भी शामिल हुए. इस दौरान 5 बिंदुओं को लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए.

  1. लखनऊ में सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक
  2. सभी जिलों के डीएम और एसपी हुए शामिल
  3. 5 अक्टूबर को लखनऊ आएंगे पीएम मोदी

खुद मौके पर जाएं डीएम-एसपी: सीएम

बैठक में सीएम योगी ने सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा, 'किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. किसी भी घटना पर डीएम-एसपी खुद मौके पर जाएं, अपने सबोर्डिनेट को भी चेक करें कि वह समय से दफ्तर आ रहे हैं कि नहीं.' बैठक के दौरान सीएम ने 10 जिलों के डीएम और 10 जिलों के पुलिस कप्तानों को रिपोर्ट खराब होने पर चेतावनी भी दी.

इन जिलों के डीएम-एसपी की रिपोर्ट खराब

10 जिलों के डीएम में कुशीनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, प्रयागराज, संत कबीर नगर, बस्ती शाहजहांपुर, चंदौली, देवरिया, पीलीभीत के अधिकारियों का नाम शामिल है. वहीं 10 कप्तानों की लिस्ट में गोंडा, बांदा, महोबा, बलिया, लखनऊ ग्रामीण, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, हमीरपुर लखीमपुरखीरी के एसपी की रिपोर्ट खराब थी. बताया जा रहा है कि पीलीभीत के जिलाधिकारी और एसपी दोनों दफ्तर में रियलिटी चेक के दौरान नहीं मिले थे. वहीं 21 जिले के डीएम का फोन नहीं लगा था. इन सभी को जल्द से जल्द स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने की चेतावनी दी गई है. 

ये भी पढ़ें:- कैप्टन और कांग्रेस में तेज हुआ घमासान, पार्टी ने बताई सीएम पद से हटाने की वजह

टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के निर्देश

इसके अलावा यूपी सीएम ने सभी जिलाधिकारियों को आगामी सोमवार से टीकाकरण के अभियान में तेजी लाने के भी निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि राज्य में डेंगू और मलेरिया का प्रकोप बढ़ रहा है ऐसे में जिलों में खास सतर्कता बढ़ाने की जरूरत है. सीएम ने कहा कि त्योहार नजदीक हैं. ऐसे में जिलों में कानून व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए. सीएम ने IGRS पर आ रही शिकायतों को, खासतौर पर मारपीट और आपसी तनाव की घटनाओं को, जल्द से जल्द निस्तरित करने के निर्देश भी दिए. इसके अलावा जिलाधिकारियों को जिन इलाकों में ज्यादा बारिश से तबाही हुई है वहां जल्द से जल्द नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट शासन को देने के साथ-साथ राहत राशि पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं.

5 अक्टूबर को लखनऊ आएंगे पीएम मोदी

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पांच अक्टूबर को लखनऊ (Lucknow) आएंगे और यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान का स्थलीय निरीक्षण भी किया. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों को सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मुख्यमंत्री के साथ नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:- जन्मदिन पर पूर्व विधायक की मौत, दिवंगत पिता की तस्वीर पर माला चढ़ाते हुए तोड़ा दम

गोरखपुर कांड में सरकार की हुई फजीहत

गोरखपुर में कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर की हत्या मामले में भी यूपी सरकार और पुलिस की जमकर फजीहत हुई. इस दौरान योगी सरकार को भी विपक्ष की खरीखोटी सुननी पड़ी. ऐसे में योगी आदित्यनाथ का दर्द छलका है. उन्होंने यूपी पुलिसवालों को नसीहत दी है कि एक चूक आपको नायक से खलनायक बना देती है. उन्होंने कहा कि पुलिस सही समय पर सही जानकारी पुलिस और सोशल मीडिया पर दे दे तो खलनायक बनने से बच सकते हैं. यूपी सीएम पुलिस महानिदेशक कार्यालय, लखनऊ में उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक प्रदान करने पहुंचे थे. उन्होंने प्रदेश के 75 पुलिस अधिकारियों और कार्मिकों को उनके द्वारा दिए गए विशिष्ट योगदान व उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अलंकृत किया. 

'अच्छा काम करेंगे तो बधाई मिलेगी'

योगी ने कहा कि अच्छा काम करने पर आपको बधाई मिलेगी, प्रशंसा मिलेगी. यूपी पुलिस के साथ यह खासकर है क्योंकि जनता के साथ जितना ज्यादा गहरा संवाद होगा उतनी ही गहराई से अच्छाई और बुराई देखने को मिलेगी. अगर आप अच्छा करेंगे, जनता इसे हाथोंहाथ लेगी. गलत करेंगे तो जनता आपको देखते ही देखते नायक से खलनायक बनाने में देर नहीं लगाती है. जनता आपकी हर एक गतिविधि पर नजर रखती है. हो सकता है कुछ देर तक आप शासन और अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक सकें लेकिन लंबे समय तक ऐसा नहीं कर सकते हैं.

(इनपुट: एजेंसी से भी)

LIVE TV

Trending news