Trending Photos
नई दिल्ली/कोलकाता: कोयला तस्करी मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के यूथ विंग के नेता विनय मिश्रा के भाई विकास मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई में जुटी केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक लुक-आउट सर्कुलर (LOC) नोटिस जारी किया है. दिल्ली में सीबीआई (CBI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, आज विकास मिश्रा के खिलाफ एलओसी जारी की है. यह कार्रवाई पश्चिम बंगाल में मार्च-अप्रैल में होने वाले महत्वपूर्ण विधान सभा चुनाव (West Bengal Election 2021) से पहले की गई है. चुनाव परिणाम 2 मई को आने की उम्मीद है.
इनके खिलाफ मामला दर्ज
सीबीआई अधिकारियों के अनुसार, विनय के खिलाफ एक एलओसी (LOC) पहले जारी की गई थी क्योंकि वह कोयला तस्करी मामले में फरार है. अधिकारी ने कहा कि अब विकास के खिलाफ एलओसी भी जारी कर दी गई है. सीबीआई (CBI) ने इस तस्करी गिरोह के कथित मुख्य सरगना अनूप माझी उर्फ लाला, ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के जनरल मैनेजर अमित कुमार धर और जयेश चंद्र राय, ईसीएल के सुरक्षा प्रमुख तन्मय दास, क्षेत्र के सुरक्षा निरीक्षक कुनुस्तोरिया धनंजय राय और एसएसआई व प्रभारी कजोरा क्षेत्र देबाशीष मुखर्जी के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
ममता के भाई तक जांच की आंच
23 फरवरी को सीबीआई टीम (CBI Team) ने इस मामले में तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के भतीजे एवं लोक सभा सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी से पूछताछ की थी. सीबीआई ने 22 फरवरी को रुजिरा की बहन मेनका गंभीर का भी बयान लिया था. रुजिरा और गंभीर से पूछताछ के बाद सीबीआई टीम ने इस साल 26 फरवरी को कोलकाता में एक व्यापारी रणधीर कुमार बर्णवाल के ठिकानों पर भी तलाशी ली. कोयला तस्करी के रैकेट के सिलसिले में पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के 45 स्थानों पर पिछले साल 28 नवंबर को सीबीआई ने छापे मारे थे.
LIVE TV