नागिन के कातिल की शिकायत लेकर थाने पहुंचा कोबरा, दरोगा के सामने कुंडली मारकर बैठा
Advertisement
trendingNow11012012

नागिन के कातिल की शिकायत लेकर थाने पहुंचा कोबरा, दरोगा के सामने कुंडली मारकर बैठा

यूपी के आजमगढ़ में एक कार ने नागिन को कुचल दिया, जिसके बाद नाग थाने में कुंडली मारकर बैठ गया और दरोगा से इंसाफ मांगने लगा. ये कहानी इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है.

फाइल फोटो

आजमगढ़: नागिन के इंतकाम की कहानी 21वीं सदी में शायद ही कहीं देखने को मिले. लेकिन ये कोई फिल्मी स्टोरी नहीं, बल्कि हकीकत है. मामला आजमगढ़ के मेंहनगर थाने का है, जहां नागिन की मौत के बाद एक नाग दरोगा के सामने कुंडली मारकर बैठ गया और उससे इंसाफ मांगने लगा.

  1. यूपी में कार ने नागिन को कुचला
  2. कोबरा ने काफी दूर तक किया पीछा
  3. थाने जाकर दरोबा से की शिकायत!

काफी दूर तक किया कार का पीछा

लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले थाने में फरियादियों की भीड़ लगी थी. यहां सभी अपनी-अपनी शिकायत लेकर आए थे. उसी वक्त एक नाग-नागिन का जोड़ा थाने में आकर लोगों से कुछ दूरी पर बैठ गया. जब फरियादी थाने से वापस लौटने लगे तभी एक शिकायतकर्ता की कार नागिन पर चढ़ गई, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद नाग ने काफी देर तक कार का पीछा किया. लेकिन ड्राइवर तेज रफ्तार में गाड़ी भगाकर निकल गया. 

ये भी पढ़ें:- इन फूड्स का कॉम्बिनेशन आपके बच्चों के लिए है 'जहर', कहीं आप भी तो नहीं कर रहे गलती?

थाने में कुंडली मारकर बैठा कोबरा

इतने में, सड़क पर नागिन को मरा देखकर कुछ लोगों ने उसे थाने के पास ही जमीन में दफना दिया. लोगों को लगा था कि अब नाग यहां वापस नहीं आएगा, लेकिन कुछ दिन बाद ही कोबरा उसी जगह पर पहुंच गया, जहां नागिन को दफनाया गया था. कुछ देर इंतजार करने के बाद कोबरा उसी थाने के परिसर में अपनी शिकायत लेकर पहुंच गया. थाने में खतरनाक कोबरा को देखकर पुलिसवालों के हाथ-पांव फूल गए. कुछ पुलिसकर्मियों ने उसे मारने का विचार किया, लेकिन दारोगा ने ऐसा करने से उन्हें रोक दिया. 

ये भी पढ़ें:- चेक कीजिए नाखून पर निशान! सही समय पर पहचान लें वरना हो जाएगी देरी

दरोगा ने पकड़कर जंगल में छुड़वाया

इसके बाद कोबरा थानेदार के ऑफिस के सामने रास्ते पर फन फैलाकर बैठ गया. कोबरा को ऐसे बैठे हुए देखकर लोगों ने अंदेशा लगाया कि मानो वह थानेदार के पास अपने जोड़े की मौत की शिकायत करने आया हो. हालांकि, बाद में थानेदार ने किसी तरह कोबरा को डस्टबिन में भरकर दूर जंगल में छुड़वा दिया. नाग-नागिन से जुड़ा ये मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news