लोकसभा चुनाव 2019: CPM ने 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जारी सीपीएम के उम्मीदवारों की पहली सूची में पश्चिम बंगाल की 42 में से 16 लोकसभा सीटें शामिल हैं.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: सीपीएम ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल सहित दस राज्यों की 45 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.
सीपीएम द्वारा शनिवार को जारी उम्मीदवारों की सूची में पश्चिम बंगाल की 42 में से 16 लोकसभा सीटें शामिल हैं. इनमें पार्टी के रायगंज सीट से मौजूदा सांसद मोहम्मद सलीम और मुर्शिदाबाद से बदरुद्दजा खान भी शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि वामदलों की मौजूदगी वाले वाम मोर्चा ने पश्चिम बंगाल की 25 लोकसभा सीटों के लिये शुक्रवार को सूची जारी की थी. इसमें सीपीएम के 15, आरएसपी के दो, फॉरवर्ड ब्लॉक के तीन और सीपीएम के एक उम्मीदवार का नाम शामिल है.
First List of Seats to be Contested by the CPI(M) in the 2019 Lok Sabha Elections pic.twitter.com/2Jx0Ay27pJ
— CPI (M) (@cpimspeak) March 16, 2019
वाम दल के अध्यक्ष बिमान बसु ने एक बयान में कहा कि मोर्चा के उम्मीदवारों में आरएसपी के पुरुलिया सीट से बीरसिंह महतो और बशीरहाट से भाकपा के पल्लबसेन गुप्ता भी शामिल हैं.
उन्होंने स्पष्ट किया कि वाम मोर्चा और कांग्रेस के बीच चुनावी तालमेल के तहत कायम हुई सहमति के मुताबिक पिछले चुनाव में कांग्रेस द्वारा जीती गई पुरुलिया और बशीरहाट सहित चार सीटों पर मोर्चा अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगा. लेकिन दोनों सीटों पर भाकपा और फॉरवर्ड ब्लॉक द्वारा उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद अब कांग्रेस चाहे तो इन दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर सकती है.
उल्लेखनीय है कि चुनावी तालमेल के तहत पश्चिम बंगाल में कांग्रेस द्वारा पिछले चुनाव में जीती गई चार सीटों पर वामदलों द्वारा और सीपीएम के कब्जे वाली दो सीटों (रायगंज और मुर्शिदाबाद) पर कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार घोषित नहीं करने पर सहमति बनी थी. आगामी 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरण में लोकसभा की 543 सीटों के लिये मतदान होगा.
सीपीएम के उम्मीदवारों की सूची में पश्चिम बंगाल के अलावा केरल से 16, असम और त्रिपुरा से दो दो और हरियाणा, मध्य प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, पंजाब और तमिलनाडु से एक एक उम्मीदवार शामिल हैं.