श्रीनगर: दो धड़े में बंटा हुर्रियत का घटक मुस्लिम कांफ्रेंस
Advertisement

श्रीनगर: दो धड़े में बंटा हुर्रियत का घटक मुस्लिम कांफ्रेंस

संगठन ने कश्मीर के लिए केंद्र के विशेष प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा से मिलने को लेकर वरिष्ठ अलगाववादी नेता एवं अपने अध्यक्ष अब्दुल गनी भट्ट को निष्कासित कर दिया 

भट्ट ने अपनी तरफ से संगठन की पाकिस्तानी शाखा के प्रतिनिधि मंजूर अहमद भट्ट को निष्कासित कर दिया:(फाइल फोटो)

श्रीनगर: हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी खेमे का घटक मुस्लिम कांफ्रेंस दो गुटों में बंट गया. संगठन ने कश्मीर के लिए केंद्र के विशेष प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा से मिलने को लेकर वरिष्ठ अलगाववादी नेता एवं अपने अध्यक्ष अब्दुल गनी भट्ट को निष्कासित कर दिया जिसके नतीजे में संगठन का विभाजन हो गया.

यह भी पढ़ें- 'आतंकियों को मारने से नहीं सुलझेगी कश्मीर समस्या, एक मारेंगे 10 और पैदा होंगे'

मुस्लिम कांफ्रेंस ने हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी खेमे के प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक को लिखे एक पत्र में कहा कि उसने मुहम्मद सुलतान मगरे को छह महीने के लिए अपना नया प्रमुख नियुक्त कर दिया है. वहीं भट्ट ने अपनी तरफ से संगठन की पाकिस्तानी शाखा के प्रतिनिधि मंजूर अहमद भट्ट को निष्कासित कर दिया जिनके इशारे पर उन्हें हुर्रियत से निकाला गया. 

Trending news