AIMIM नेता वारिस पठान के खिलाफ शिकायत दर्ज, देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग
Advertisement

AIMIM नेता वारिस पठान के खिलाफ शिकायत दर्ज, देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग

वारिस पठान ने 15 फरवरी को कर्नाटक के गुलबर्गा में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ रैली में कहा था कि हम 15 करोड़ हैं और वो 100 करोड़ हैं फिर भी हम उन पर भारी हैं.

AIMIM नेता वारिस पठान के खिलाफ शिकायत में देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की गई.

मुंबई: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ रैली में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) के नेता वारिस पठान के खिलाफ विवादित बयान देने के चक्कर में मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई. अंधेरी में संघर्ष नाम के एक एनजीओ ने वारिस पठान के खिलाफ मुंबई के अंधेरी स्टेशन में शिकायत की और वारिस पठान के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की.

बता दें कि AIMIM के नेता वारिस पठान ने 15 फरवरी को कर्नाटक के गुलबर्गा में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ रैली में कहा था कि वे कहते हैं कि हमने महिलाओं को आगे कर दिया है. लेकिन ध्‍यान रखना कि अभी तक केवल शेरनियां ही बाहर आई हैं और आप पसीना बहा रहे हैं. इससे आप समझ सकते हैं कि यदि हम सभी बाहर निकल आए तो क्‍या होगा. हम 15 करोड़ हैं लेकिन 100 करोड़ के ऊपर भारी हैं. ये याद रख लेना

LIVE TV

Trending news