दिल्ली (Delhi) में प्रदूषण (Air Pollution) पर लगाम लगाने के लिए अगले साल 1 जनवरी तक पटाखे (Crackers) बेचने और फोड़ने पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में प्रदूषण (Air Pollution) पर लगाम लगाने के लिए अगले साल 1 जनवरी तक पटाखे (Crackers) बेचने और फोड़ने पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया है. इस बैन का आदेश मंगलवार को दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) ने जारी किया.
DPCC ने आदेश में कहा, 'राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में एक जनवरी 2022 तक सभी तरह के पटाखे (Crackers) फोड़ने और बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा.' काउंसिल ने दिल्ली के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस उपायुक्तों से कहा है कि वे निर्देशों पर अमल कराएं और रोजाना लिए गए एक्शन की रिपोर्ट उसके पास जमा करें.
आदेश में कहा गया है कि वायु प्रदूषण (Air Pollution) लगातार बना हुआ है. ऐसे में पटाखे (Crackers) फोड़े जाने से स्थिति और विकट स्थिति हो सकती है. इससे सांस के रोगियों की परेशानी भी पहले से ज्यादा बढ़ जाएगी. जिससे लोगों को दिक्कत होगी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: दिवाली पर तमाम प्रयासों के बावजूद पिछली बार से भी ज्यादा प्रदूषण रहा इस साल
DPCC में शामिल एक्सपर्टों ने अंदेशा जताया कि पटाखे (Crackers) फोड़ने की स्थिति में जश्न मनाने लिए बड़ी संख्या में लोग जमा होंगे. इससे न केवल सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन होगा. साथ ही वायु प्रदूषण (Air Pollution) का उच्च स्तर दिल्ली के लोगों के लिए स्वास्थ्य का गंभीर खतरा बनेगा.
LIVE TV