President Health Bulletin: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) को 27 मार्च की दोपहर दिल्ली स्थित एम्स (AIIMS) ले जाया गया. जांच करने के बाद डाक्टरों ने उन्हें बाइपास सर्जरी कराने की सलाह दी, जो 30 मार्च को सुबह में होने की संभावना है.’
Trending Photos
नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) की हालत स्थिर है और उन्हें आगे की जांच के लिये एम्स (AIIMS) ले जाया गया है, जहां मंगलवार को उनकी बाइपास सर्जरी की जा सकती है. राष्ट्रपति भवन के बयान में यह जानकारी दी गई है. राष्ट्रपति भवन ने कहा, ‘नियमित मेडिकल जांच के बाद डॉक्टरों द्वारा राष्ट्रपति की देखरेख की जा रही है. उनकी हालत स्थिर है एवं विशेषज्ञ उनकी देखरेख कर रहे हैं.’
बयान के अनुसार, ‘राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को 27 मार्च की दोपहर को दिल्ली स्थित एम्स ले जाया गया. जांच करने के बाद डाक्टरों ने उन्हें बाइपास सर्जरी कराने की सलाह दी, जो 30 मार्च को सुबह में होने की संभावना है.’ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को शुक्रवार सुबह सीने में तकलीफ होने के बाद स्वास्थ्य जांच के लिये सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल (R R Hospital ) लाया गया था. हॉस्पिटल के मेडिकल बुलेटिन में भी उनके रेफर होने की जानकारी साझा की गई थी.
ये भी पढ़ें- अब बिना Internet Connection हो जाएंगे ये सारे काम, GOOGLE ने लॉन्च किया नया ऐप WiFiNanScan
इस बीच राष्ट्रपति भवन (President House) के ट्वीट में कहा गया है, ‘नियमित मेडिकल जांच के बाद डॉक्टरों द्वारा राष्ट्रपति महोदय की देखरेख की जा रही है. उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी लेने वाले सभी शुभचिंतकों के प्रति राष्ट्रपति महोदय ने धन्यवाद व्यक्त किया है.’
गौरतलब है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) शुक्रवार को राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल गए थे.
ये भी पढ़ें- Corona: Maharashtra में आज से Night Curfew, बिना मास्क पर 500 रुपये जुर्माना
LIVE TV