महात्मा गांधी की आलोचना करने पर अनंत हेगड़े को कांग्रेस ने घेरा, कहा- बापू को देशप्रेम का सर्टिफिकेट...
Advertisement

महात्मा गांधी की आलोचना करने पर अनंत हेगड़े को कांग्रेस ने घेरा, कहा- बापू को देशप्रेम का सर्टिफिकेट...

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर टिप्पणियों के लिए भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े पर कांग्रेस ने हमला किया है.

अनंत हेगड़े (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर टिप्पणियों के लिए भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े पर कांग्रेस ने हमला किया है. कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि भाजपा का नाम नाथूराम गोडसे पार्टी रखा जाना चाहिए. शेरगिल ने कहा, "महात्मा गांधी को देशप्रेम का सर्टिफिकेट उस पार्टी से नहीं चाहिए, जो गोरों की सरकार के चमचे थे. भाजपा को अपना नाम बदलकर नाथूराम गोडसे पार्टी रख लेना चाहिए."

पूर्व केंद्रीय मंत्री हेगड़े ने बेंगलुरू में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी की आलोचना की थी. उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन को ड्रामा करार दिया था और सवाल किया था कि ऐसे लोगों को महात्मा कैसे कहा जा सकता है.

उत्तर कन्नड़ के सांसद हेगड़े ने सवाल किया कि कैसे ऐसे लोग भारत में महात्मा पुकारे जाते हैं. उन्होंने कहा, "पूरा स्वतंत्रता आंदोलन अंग्रेजों की सहमति और समर्थन से खेला गया एक बड़ा ड्रामा था. सत्याग्रह और भूख हड़ताल भी ड्रामा था."

उन्होंने कहा था कि यह वास्तविक लड़ाई नहीं, बल्कि तालमेल से किया स्वतंत्रता आंदोलन था. हेगड़े की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया करते हुए कर्नाटक के सांसद बी. के. हरिप्रसाद ने कहा कि ये गोडसे की औलाद हैं.

हरिप्रसाद ने कहा, "संसद में वे कुछ कहते हैं, लेकिन भाजपा का असली चेहरा वही है, जो हेगड़े ने कहा है. यह भाजपा का दोहरा चेहरा है. यदि भाजपा गांधी में भरोसा करती है तो वह (हेगड़े पर) कार्रवाई करे."

Trending news