Trending Photos
नई दिल्ली/पटना: बिहार में राजद और कांग्रेस (RJD-Congress) के बीच गठबंधन टूटने की चर्चा के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से बात की है. सोनिया गांधी ने मंगलवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद लालू यादव को फोन किया था और दोनों नेताओं के बीच करीब 10 मिनट तक बातचीत हुई.
बिहार में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के बीच बयानबाजी को लेकर कांग्रेस और राजद के रिश्तों में कड़वाहट आ गई है. इस बीच सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बीच बातचीत को काफी अहम माना जा रहा है.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने मंगलवार को एआईसीसी महासचिवों, राज्य प्रभारियों और पीसीसी अध्यक्षों के साथ बैठक की थी. इसके बाद उन्होंने लालू यादव (Lalu Yadav) से फोन पर बात की. लालू यादव ने कहा, 'मैंने सोनिया गांधी से बात की. उन्होंने मुझसे मेरी कुशलक्षेम के बारे में पूछा. मैंने कहा, मैं ठीक हूं. आपकी पार्टी एक अखिल भारतीय पार्टी है, इसलिए सभी समान विचारधारा वाले लोगों और पार्टियों को एक मजबूत विकल्प (सत्तारूढ़ पार्टी) बनाने के लिए साथ लाएं और सभी लोगों की एक बैठक बुलाएं.'
I spoke to Sonia Gandhi. She asked me about my well-being & whereabouts. I said, I'm fine, your party is an all India party so get all like-minded people & parties together to form a strong alternative (to ruling party) & call a meeting of all people: RJD leader Lalu Prasad Yadav pic.twitter.com/LfibpAOUdM
— ANI (@ANI) October 27, 2021
बिहार लौटते समय लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने उपचुनाव को लेकर कहा था कि कांग्रेस को सीट दे देते जमानत जब्त कराने के लिए. इसके अलावा लालू यादव ने दिल्ली से पटना के लिए निकलते समय बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास को 'भकचोंधर' बोल दिया था. इसके बाद से ही महागठबंधन में कड़वाहट की बातें सामने आने लगी थी और कांग्रेस ने लालू यादव ने बयान वापस लेने की मांग की थी.
बिहार में गठबंधन सहयोगी कांग्रेस पर तीखे हमले के बाद लालू यादव (Lalu Yadav) ने मंगलवार को कहा कि वह आज भी कांग्रेस को राष्ट्रीय स्तर पर एक विकल्प के रूप में मानते हैं. उन्होंने कहा कि वह आज भी कांग्रेस को 'राष्ट्रीय विकल्प' के रूप में मानते हैं, जिसकी देश को जरूरत है. उन्होंने हाल में कांग्रेस के साथ तकरार के लिए 'छुटभैया' नेताओं को जिम्मेदार ठहराते हुए इस बात को रेखांकित किया कि किसी ने भी इस दल की उतनी 'मदद' नहीं की है और न ही 'बचाव' किया है, जितनी उन्होंने की है.
लाइव टीवी