महागठबंधन टूटने की चर्चा के बीच सोनिया गांधी ने लालू यादव को किया फोन, जानिए क्या है हलचल
Advertisement
trendingNow11015773

महागठबंधन टूटने की चर्चा के बीच सोनिया गांधी ने लालू यादव को किया फोन, जानिए क्या है हलचल

Sonia Gandhi Calls Lalu Yadav: बिहार में राजद और कांग्रेस (RJD-Congress) के बीच गठबंधन टूटने की चर्चा के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से फोन पर बात की.

सोनिया गांधी और लालू यादव (फाइल फोटो)

नई दिल्ली/पटना: बिहार में राजद और कांग्रेस (RJD-Congress) के बीच गठबंधन टूटने की चर्चा के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से बात की है. सोनिया गांधी ने मंगलवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद लालू यादव को फोन किया था और दोनों नेताओं के बीच करीब 10 मिनट तक बातचीत हुई.

  1. कार्यसमिति की बैठक के बाद सोनिया गांधी ने लालू यादव को फोन किया
  2. कड़वाहट के बीच सोनिया गांधी और लालू यादव के बीच बात काफी अहम
  3. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक दिल्ली में मंगलवार को हुई थी

कड़वाहट के बीच सोनिया-लालू के बीच बात काफी अहम

बिहार में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के बीच बयानबाजी को लेकर कांग्रेस और राजद के रिश्तों में कड़वाहट आ गई है. इस बीच सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बीच बातचीत को काफी अहम माना जा रहा है.

क्या हुई सोनिया गांधी और लालू यादव के बीच बात?

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने मंगलवार को एआईसीसी महासचिवों, राज्य प्रभारियों और पीसीसी अध्यक्षों के साथ बैठक की थी. इसके बाद उन्होंने लालू यादव (Lalu Yadav) से फोन पर बात की. लालू यादव ने कहा, 'मैंने सोनिया गांधी से बात की. उन्होंने मुझसे मेरी कुशलक्षेम के बारे में पूछा. मैंने कहा, मैं ठीक हूं. आपकी पार्टी एक अखिल भारतीय पार्टी है, इसलिए सभी समान विचारधारा वाले लोगों और पार्टियों को एक मजबूत विकल्प (सत्तारूढ़ पार्टी) बनाने के लिए साथ लाएं और सभी लोगों की एक बैठक बुलाएं.'

ये भी पढ़ें- पंजाब की सुरक्षा पर कैप्टन ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ, खालिस्तानियों को बताया स्लीपर सेल

हाल में कांग्रेस के ऊपर हमलावर हुए लालू यादव

बिहार लौटते समय लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने उपचुनाव को लेकर कहा था कि कांग्रेस को सीट दे देते जमानत जब्त कराने के लिए. इसके अलावा लालू यादव ने दिल्ली से पटना के लिए निकलते समय बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास को 'भकचोंधर' बोल दिया था. इसके बाद से ही महागठबंधन में कड़वाहट की बातें सामने आने लगी थी और कांग्रेस ने लालू यादव ने बयान वापस लेने की मांग की थी.

कांग्रेस को 'राष्ट्रीय विकल्प' के रूप में मानते लालू

बिहार में गठबंधन सहयोगी कांग्रेस पर तीखे हमले के बाद लालू यादव (Lalu Yadav) ने मंगलवार को कहा कि वह आज भी कांग्रेस को राष्ट्रीय स्तर पर एक विकल्प के रूप में मानते हैं. उन्होंने कहा कि वह आज भी कांग्रेस को 'राष्ट्रीय विकल्प' के रूप में मानते हैं, जिसकी देश को जरूरत है. उन्होंने हाल में कांग्रेस के साथ तकरार के लिए 'छुटभैया' नेताओं को जिम्मेदार ठहराते हुए इस बात को रेखांकित किया कि किसी ने भी इस दल की उतनी 'मदद' नहीं की है और न ही 'बचाव' किया है, जितनी उन्होंने की है.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news