राफेल सौदे की जांच के लिए कांग्रेस ने JPC गठन की मांग की
Advertisement

राफेल सौदे की जांच के लिए कांग्रेस ने JPC गठन की मांग की

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि अरबों डॉलर के लड़ाकू जेट सौदे में पूरी सच्चार्इ को जेपीसी की जांच में ही सामने लाया जा सकेगा.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोगों के कल्याण और देश के विकास में ‘रूचि नहीं दिखाने’ का आरोप लगाते हुए राफेल विमान सौदे में अपनाई गए तरीकों की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अरबों डॉलर के लड़ाकू जेट सौदे में पूरी सच्चार्इ को जेपीसी की जांच में ही सामने लाया जा सकेगा. वासनिक ने राफेल विमान खरीद में NDA सरकार द्वारा अपनाए गए ‘भ्रष्ट तरीकों’ की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘इससे पहले देश ने बड़ा घोटाला नहीं देखा है जैसा इस विमान की खरीद में देखने को मिला.’’ 

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘पीएम मोदी ने लोगों के कल्याण और देश के विकास में कोई रूचि नहीं दिखायी. उनकी रूचि पद, सत्ता और आरएसएस में है.’’ राफेल सौदे में प्रधानमंत्री द्वारा एक बड़े उद्योगपति को लाभ पहुंचाने के ‘औचित्य’ पर प्रश्न खड़ा करते हुए वासनिक ने कहा, ‘‘हमें भारत को बचाना चाहिए.’’ 

fallback

राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार पर हमलावर है और आरोप लगा रही हैं कि वह बेहद ऊंची कीमत पर फ्रांस से 36 राफेल जेट खरीद रही है. कांग्रेस का कहना है कि UPA सरकार ने प्रति लड़ाकू विमान 526 करोड़ रूपए की कीमत पर खरीददारी को अंतिम रूप दिया था और 126 राफेल जेट खरीदे जा रहे थे, लेकिन वर्तमान सरकार एक लड़ाकू विमान 1670 करोड़ रूपए में खरीद रही है. 

(इनपुट-भाषा)

ये भी देखे

Trending news