कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का विवादित बयान, PM मोदी और अमित शाह को बताया घुसपैठिया
Advertisement

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का विवादित बयान, PM मोदी और अमित शाह को बताया घुसपैठिया

अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'घर आपका गुजरात, आ गए दिल्ली, आप तो खुद माइग्रेंट हैं.'

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (फोटो साभार - ANI)

नई दिल्ली: लोकसभा में कांग्रेस (Congress) के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को लेकर विवादित बयान दिया है. चौधरी ने पीएम मोदी और अमित शाह को घुसपैठिए (intruders) कहा है. 

अधीर रंचन चौधरी ने कहा, 'एनआरसी नाम लेकर एक ऐसा माहौल पैदा हो गया कि जो हमारे देश के वास्तविक नागरिक हैं वे भी सोचने लगे हैं कि हमारा क्या होगा. आम जन सारे कागजात लेकर नहीं बैठे रहते, गरीब, आदिवासी, पिछड़े वर्ग के लोगों को रोटी की चिंता रहती है, कागजात के बारे में सोचने का उनके पास समय नहीं है.'

कांग्रेस नेता ने कहा, ''वो दिखाना चाहते हैं कि मुसलमान को भगाएंगे. मुसलमान अगर इस देश का नागरिक है तो भागेगा क्यों, हिंदुस्तान सबके लिए है हिंदु के लिए है मुसलमान के लिए है, लेकिन वो दिखाना चाहते हैं कि हम हिंदुओं को यहां रहने देना चाहते हैं, मुसलमानों को भगा देंगे. 

चौधरी ने कहा, 'यह हिंदुस्तान किसी की जागीर है क्या? सबका अधिकार समान है, मैं तो यह कह सकता हूं कि पीएम नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी खुद घुसपैठिए हैं. घर आपका गुजरात, आ गए दिल्ली, आप तो खुद माइग्रेंट हैं. कानूनी और गैरकानूनी बाद में देखा जाएगा. ' 

ये वीडियो भी देखें:

Trending news