कांग्रेस नेता Ashok Chavan ने की Nitin Gadkari की तारीफ, फिर देनी पड़ी सफाई
Advertisement
trendingNow1910666

कांग्रेस नेता Ashok Chavan ने की Nitin Gadkari की तारीफ, फिर देनी पड़ी सफाई

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) ने रविवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) की जमकर तारीफ की, लेकिन फिर उन्होंने इस पर सफाई देते हुए कहा कि मैं उनके राजनीतिक रुख का समर्थन नहीं करता हूं.

नितिन गडकरी (फाइल फोटो)

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) ने रविवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) की जमकर तारीफ की और कहा कि वह गलत पार्टी में सही आदमी हैं. हालांकि इसके बाद उन्हें सफाई देनी पड़ी है और उन्होंने कहा है कि तारीफ का मतलब यह नहीं है कि मैं उनके राजनीतिक रुख का समर्थन करता हूं.

गडकरी की तरीफ पर अशोक चव्हाण ने दी सफाई

अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) ने नितिन गडकरी की तारीफ के बाद सफाई देते हुए कहा, 'नितिन गडकरी महाराष्ट्र में बुनियादी सुविधाओं और बुनियादी ढांचे से संबंधित मुद्दों को गंभीरता से लेते हैं. मैं या तो लेख लिखकर या ट्विटर पर उनके काम की प्रशंसा करता हूं. इसका मतलब यह नहीं है कि मैं उनके राजनीतिक रुख का समर्थन करता हूं. वह गलत पार्टी में सही व्यक्ति है.'

VIDEO

अशोक चव्हाण ने गडकरी को बताया था पसंदीदा मंत्री

इससे पहले रविवार को अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) ने एक वर्चुअल प्रेस मीट को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी की तारीफ की थी और एनडीए में पसंदीदा मंत्री बताया था. यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी सरकार में उनका कोई पसंदीदा मंत्री है, अशोक चव्हाण ने कहा, 'केंद्रीय मंत्री और नागपुर के सांसद नितिन गडकरी के बारे में 'अच्छे शब्द' बोले जा सकते हैं. वे वैचारिक मतभेदों के बावजूद अन्य दलों के साथ संवाद बनाए रखते हैं. वह गलत पार्टी में सही व्यक्ति हैं. उनका महाराष्ट्र के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण है, लेकिन उनकी शक्तियों को लगातार कम किया जा रहा है.'

कोरोना को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना

अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) इसके साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'केंद्र ने सभी निर्णय लेने की शक्तियां अपने हाथों में रख ली हैं, लेकिन अब कोरोना के प्रकोप के बाद राज्य सरकारों पर दोष मढ़ रही है.'

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news