नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election) और 11 राज्यों की 58 विधान सभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) ने ट्वीट करके अपनी इच्छा व्यक्त की है. चिदंबरम ने लिखा है कि यह समय अब पुराने को छोड़कर नए को अपनाने का है. ‘पुराने’ से उनका आशय सत्ताधारी पार्टियों को शिकस्त देने से है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जल्द साफ होगी तस्वीर
हाशिया पर पहुंच चुकी कांग्रेस (Congress) के लिए बिहार विधान सभा और अन्य राज्यों के उपचुनाव बेहद महत्वपूर्ण हैं. यदि पार्टी का प्रदर्शन यहां भी खराब रहता है, तो आने वाले दिनों में उसकी परेशानियों में इजाफा तय है. चिदंबरम भी इस बात को बखूबी समझते हैं. इसलिए उन्होंने अपनी इच्छा को ट्वीट के जरिये उजागर किया है. हालांकि, उनकी यह इच्छा पूरी होगी या नहीं, ये अगले कुछ घंटों में साफ हो जाएगा. 



Bihar Election Results 2020 LIVE: महागठबंधन 78 सीटों पर, NDA 57 पर आगे


आज का विचार
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने लिखा है, ‘आज का विचार, ‘पुरानी अंगूठी को उतार फेकें, नई अंगूठी पहनें. यह साल गुजर रहा है, इसे गुजरने दें. गलत को छोड़कर सच को अपनाएं’. इससे पहले, एग्जिट पोल से उत्साहित चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी मानते हैं कि वह हर चुनाव को हिंदुत्व, राम मंदिर, अनुच्छेद 370, सीएए और हर विपक्षी नेता को देश विरोधी बताकर जीत लेंगे. 


क्या PM सुनेंगे?
उन्होंने आगे लिखा था, ‘मेरा मानना है कि बिहार के लोग स्पष्ट संदेश देंगे कि वे नौकरियों, भोजन, स्वास्थ्य सुविधाओं, महंगाई, किसानों के लिए उचित मूल्य और औद्योगिक विकास को लेकर चिंतित हैं. क्या प्रधानमंत्री उनकी आवाज सुनेंगे’?