Rahul Gandhi गए विदेश, संसद सत्र शुरू होने से पहले आएंगे वापस
Advertisement

Rahul Gandhi गए विदेश, संसद सत्र शुरू होने से पहले आएंगे वापस

Rahul Gandhi विदेश चले गए हैं. वह आज (मंगलवार) सुबह कतर एयरलाइन्स की फ्लाइट से रवाना हुए हैं. हालांकि राहुल किस देश गए हैं इसकी जानकारी नहीं है. 

राहुल गांधी

Congress Leader Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी विदेश चले गए हैं. वह आज (मंगलवार) सुबह कतर एयरलाइन्स की फ्लाइट से रवाना हुए हैं. हालांकि राहुल किस देश गए हैं इसकी जानकारी नहीं है. राहुल गांधी का ये विदेश दौरा आधिकारिक है या निजी है, ये साफ नहीं है. 

संसद सत्र से पहले लौटेंगे वापस

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेता संसद सत्र से पहले वापस स्वदेश लौट आएंगे. बता दें कि संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा. सत्र का समापन 6 अगस्त को होगा. संसद के इस सत्र में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव होगा. राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई और उपराष्ट्रपति चुनाव 6 अगस्त को होगा.

एनडीए की ओर से द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं तो विपक्ष ने यशवंत सिन्हा को मैदान में उतारा है. चुनाव के नतीजे 21 जुलाई को घोषित होंगे. वहीं, उपराष्ट्रपति पद के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से उम्मीदवार का ऐलान होना बाकी है.

ये खबर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news